×

IND vs ENG: हैरान कर देगा रिकॉर्ड, रूट की सेंचुरी पूरी टीम इंडिया से ज्यादा

जो रूट पर इंग्लैंड और भारत के बीच होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं. इस खिलाड़ी के नाम कई रिकॉर्ड हैं. रूट के नाम हैं 36 टेस्ट सेंचुरी जो रूट का टेस्ट करियर कमाल का है. इंग्लैंड के इस बल्लेबाज को आधुनिक युग के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में...

Joe-Root

Joe-Root

जो रूट पर इंग्लैंड और भारत के बीच होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं. इस खिलाड़ी के नाम कई रिकॉर्ड हैं.

Joe Root 13 thousand Runs
Joe Root 13 thousand Runs

रूट के नाम हैं 36 टेस्ट सेंचुरी

जो रूट का टेस्ट करियर कमाल का है. इंग्लैंड के इस बल्लेबाज को आधुनिक युग के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में गिना जाता है. उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 36 सेंचुरी हैं. और यह आंकड़ा कमाल का है.

Joe Root
Joe Root

रूट होंगे टीम इंडिया के लिए बड़ी चुनौती

भारत के खिलाफ शुक्रवार से शुरू हो रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में रूट अपने इस आंकड़े को बेहतर करने पर होगा. भारतीय टीम के लिए भी जो रूट एक बड़ी चुनौती हो सकते हैं.

Joe-Root
Joe-Root

TRENDING NOW


पूरी भारतीय टीम से ज्यादा हैं रूट की सेंचुरी

रूट ने टेस्ट करियर में जितनी सेंचुरी लगाई हैं उतनी तो इंग्लैंड दौरे पर गई पूरी भारतीय टीम ने नहीं बनाई हैं. अगर आप हिसाब लगाएंगे तो पाएंगे कि भारतीय टीम के नंबर्स रूट से कम हैं. इस दौरे पर गई भारतीय टीम के सभी बल्लेबाजों ने कुल मिलाकर 29 टेस्ट सेंचुरी ही लगाई हैं. जो रूट के कुल नंबर से सात कम हैं.

भारत के किस बल्लेबाज ने टेस्ट में लगाई हैं कितनी सेंचुरी

मौजूदा भारतीय टीम में शुभमन गिल ने पांच, यशस्वी जायसवाल ने चार, केएल राहुल ने 8, ऋषभ पंत ने छह और लंबे वक्त बाद वापसी कर रहे करुण नायर ने एक शतक लगाया है. नितिश कुमार रेड्डी ने मेलबर्न में एक सेंचुरी लगाई थी. इसके अलावा रविंद्र जडेजा के नाम भी चार टेस्ट सेंचुरी हैं. इन सभी सेंचुरी का कुल जोड़ 29 ही है.

Brook and Root batting against Pakistan
Harry Brook and Joe Root

रूट बने थे सबसे तेजी से 13 हजार टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज

रूट ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट में 13000 रन पूरे किए थे. वह इस फॉर्मेट में सबसे तेजी से 13 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बने थे.

Root batting for England in a Test match
Joe Root

भारत के खिलाफ बन सकते हैं तीन हजारी

रूट ने अभी तक टेस्ट क्रिकेट में 13006 रन बनाए हैं. इसमें से 2846 रन उन्होंने भारत के खिलाफ बनाए हैं. रूट अगर 154 रन और बना लेते हैं तो वह भारत के खिलाफ 3000 टेस्ट रन बनाने वाले इंग्लैंड के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे.

Joe Root
Joe Root

भारत के सामने कैसा है रिकॉर्ड

जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में 36 सेंचुरी लगाई हैं और इसमें से 10 उन्होंने भारत के खिलाफ लगाई हैं. और इन 10 में सात इंग्लैंड में बनी हैं. भारत के खिलाफ जो रूट का बल्लेबाजी औसत 58.80 का है. लेकिन इंग्लैड में यह औसत 74.95 का हो जाता है.

रूट लगाएंगे लंबी छलांग

जो रूट के पास पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में लंबी छलांग लगाने का मौका होगा. इस सीरीज में अगर 373 रन और बना लेते हैं तो वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीन स्थान ऊपर आ जाएंगे. रिकी पोंटिंग के नाम 13378 रन हैं. वहीं जैक कालिस के नाम 13289 और राहुल द्रविड़ के नाम 13288 टेस्ट रन हैं.

trending this week