×

रूट से पोंटिंग तक- टेस्ट क्रिकेट में चौथी पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

टेस्ट क्रिकेट में चौथी पारी में बल्लेबाजी करना काफी मुश्किल माना जाता है. यहां गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है. इसलिए आपको आम तौर पर इस पारी में बड़े-बड़े स्कोर नहीं दिखते. हम देखते हैं कि टेस्ट क्रिकेट में चौथी पारी में सबसे बड़े स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज कौन से हैं. जो रूट इंग्लैंड के...

Joe Root

Joe Root

टेस्ट क्रिकेट में चौथी पारी में बल्लेबाजी करना काफी मुश्किल माना जाता है. यहां गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है. इसलिए आपको आम तौर पर इस पारी में बड़े-बड़े स्कोर नहीं दिखते. हम देखते हैं कि टेस्ट क्रिकेट में चौथी पारी में सबसे बड़े स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज कौन से हैं.

Joe Root

जो रूट

इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट का नाम टेस्ट क्रिकेट में चौथी पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले नंबर पर है. रूट ने अभी तक चौथी पारी में 58 मैचों की 51 पारियों में 1737 रन बनाए. उनका बेस्ट नाबाद 142 रन है. इंग्लैंड के इस पूर्व कप्तान ने 2 सेंचुरी और 10 हाफ सेंचुरी लगाई हैं.

Sachin Tendulkar is the list of fastest to complete 10000 Test runs. Image Credit-X
Sachin Tendulkar is the list of fastest to complete 10000 Test runs. Image Credit-X

सचिन तेंदुलकर

भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर अब इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. चौथी पारी में सचिन ने 74 टेस्ट मैचों में 36.93 के औसत से 1625 रन बनाए. उन्होंने तीन सेंचुरी और सात हाफ सेंचुरी लगाईं. उनका सर्वाधिक स्कोर 136 रन का रहा.

Sir Alastair Cook is on number 1 as most runs test opener
Sir Alastair Cook is on number 1 as most runs test opener

TRENDING NOW


एलिस्टर कुक

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक ने टेस्ट मैच की चौथी पारी में 54 मैचों में 1611 रन बनाए. उन्होंने 35.80 के औसत से बल्लेबाजी की. बाएं हाथ के इस खिलाड़ी का सर्वाधिक स्कोर 116 का रहा. कुक ने दो सेंचुरी और 9 हाफ सेंचुरी लगाईं.

ग्रीम स्मिथ

साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ ने चौथी पारी में 42 टेस्ट की 41 पारियों में 1611 रन बनाए. उनका सर्वाधिक स्कोर 154 रन नाबाद रहा. उनका औसत 51.96 का रहा. इसमें चार शतक और 9 अर्धशतक हैं.

शिवनारायण चंद्रपॉल

वेस्टइंडीज के इस महान बल्लेबाज ने भी टेस्ट मैच की चौथी पारी में अच्छे रन बनाए हैं. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 63 मैचों की 49 पारियों में 1580 रन बनाए. इसमें उनका औसत 41.57 का रहा. इसमें दो शतक और 11 अर्धशतक रहे.

Rahul Dravid is the list of fastest to complete 10000 Test runs
Rahul Dravid is the list of fastest to complete 10000 Test runs. Image Credit-X

राहुल द्रविड़

टेस्ट मैच की चौथी पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में भारत की वॉल कहे जाने वाले राहुल द्रविड़ का नाम भी शामिल है. द्रविड़ ने 65 मैचों की 57 पारियों में 1575 रन बनाए. उनका सर्वाधिक स्कोर 103 रन नाबाद रहा. द्रविड़ का औसत चौथी पारी में 40.38 का है. इसमें एक शतक और नौ अर्धशतक हैं.

यूनिस खान

पाकिस्तान की ओर से टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज यूनिस खान ने टेस्ट मैच की चौथी पारी में 1465 रन बनाए. उन्होंने 47 टेस्ट मैचों की 40 पारियों में 50.51 के औसत से बल्लेबाजी की. यूनिस ने पांच सेंचुरी और छह हाफ सेंचुरी इस दौरान लगाईं. उनका सर्वाधिक स्कोर 171 रन नाबाद रहा.

Ponting batting during a Test match
(Image Credit – X)

रिकी पोंटिंग

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग टेस्ट मैच की चौथी पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में सातवें नंबर पर हैं. उन्होंने 56 मैचों की 43 पारियों में 1462 रन बनाए. उनका औसत 50.41 का रहा. पोंटिंग का सर्वाधिक स्करो 156 नाबाद रहा. उन्होंने चौथी पारी में चार शतक और छह अर्धशतक लगाए.

trending this week