×

गुजरात से लेकर दिल्ली सब हैं परेशान... नहीं लौटने वाले खिलाड़ियों का कैसा होगा समाधान

IPL 2025 दोबारा शुरू होने वाला है. लेकिन इस बीच कई खिलाड़ी राष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं में फंस जाएंगे और लौट नहीं पाएंगे. तो ऐसे कौन से खिलाड़ी हैं. और कौन-कौन सी टीमों के रणनीति पर पड़ेगा असर.

Joss Buttler

Joss Buttler

इंग्लैंड के टी20 स्टार खिलाड़ी जोस बटलर गुजरात टाइटन्स के आखिरी तीन लीग मैच खेलने के बाद राष्ट्रीय टीम में शामिल होने के लिए रवाना हो जाएंगे क्योंकि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) प्ले-ऑफ उनके देश की 29 मई से वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू हो रही सफेद गेंद की सीरीज के दौरान ही होंगे.

Gujarat Titans team

टॉप 2 में रहेगी गुजरात

गुजरात टाइटन्स 11 मैच में 16 अंक के साथ लीग चरण के बाद शीर्ष दो टीमों में शामिल रहेगी क्योंकि उसके दिल्ली कैपिटल्स (18 मई), लखनऊ सुपर जायंट्स (22 मई) और चेन्नई सुपर किंग्स (25 मई) के खिलाफ तीन मैच बचे हैं. ‘ईएसपीएनक्रिकइन्फो’ की रिपोर्ट के अनुसार श्रीलंका के कुसल मेंडिस प्ले-ऑफ चरण के दौरान बटलर की जगह लेंगे.

Jofra Archer
Jofra Archer

इंग्लैंड के खिलाड़ी नहीं लौट रहे

इंग्लैंड के अन्य मुख्य खिलाड़ियों में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के मोईन अली (Moeen Ali) के अलावा जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) (राजस्थान रॉयल्स), सैम करन और जेमी ओवरटन (दोनों Chennai Super Kings) भी वापस नहीं आ रहे हैं. पता चला है कि मोईन अली (Moeen Ali) चोट से जूझ रहे हैं.

Tim David
Tim David

TRENDING NOW


टिम डेविड के आने से आरसीबी मजबूत

हालांकि लियाम लिविंगस्टोन ऑस्ट्रेलिया के टिम डेविड के साथ टूर्नामेंट के बचे हुए हिस्से के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) में शामिल हो रहे हैं.

दिल्ली कैपिटल्स के लिए मुश्किल

बुधवार को पीटीआई ने बताया था बांग्लादेश के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान का आईपीएल में खेलना संदिग्ध बना हुआ है जबकि दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें जेक फ्रेजर मैकगुर्क के जगह शामिल किया था.

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर को अभी तक बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) से अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) नहीं मिला है और वह इस समय 17 से 30 मई के बीच संयुक्त अरब अमीरात और पाकिस्तान के खिलाफ पांच टी20 मैच खेलने के लिए यूएई में हैं.

Delhi Capitals team

दिल्ली को उम्मीद निकल आएगा रास्ता

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के प्रति प्रतिबद्धता का उल्लघंन नहीं किया जा सकता है जिससे यह देखना दिलचस्प होगा कि बीसीबी मुस्तफिजुर की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अनुपस्थिति को मंजूरी देता है या नहीं.

हालांकि अब भी कुछ समय बचा है और दिल्ली कैपिटल्स को उम्मीद है कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड की मदद से एक निश्चित समझौते पर पहुंचा जा सकता है.

मार्को यानसन आएंगे पर…

वहीं दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज मार्को यानसेन पंजाब किंग्स टीम में फिर से शामिल होंगे. पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की तैयारी के लिए राष्ट्रीय टीम में शामिल होने से पहले बचे हुए लीग मैच में ही खेलेंगे. दक्षिण अफ्रीका के सभी खिलाड़ियों को उनके क्रिकेट बोर्ड ने फाइनल की पूर्व तारीख के एक दिन बाद 26 मई तक वापस रिपोर्ट करने के लिए कहा था.

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण आईपीएल को एक सप्ताह के निलंबित करने बाद 17 मई से फिर शुरू किया गया है जिससे अब आईपीएल फाइनल तीन जून को होगा.

trending this week