×

रोवमैन पॉवेल की जगह केकेआर में शामिल हुआ मिस्ट्री स्पिनर, कौन हैं शिवम शुक्ला ?

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है, शनिवार को केकेआर और आरसीबी का मैच बारिश से धुल गया था.

Shivam Shukla

(Image credit- X)

KKR sign Shivam Shukla: आईपीएल 2025 के प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम ने आईपीएल के शेष मैचों के लिए टीम में बदलाव किया है. कोलकाता की टीम में मिस्ट्री स्पिनर की एंट्री हुई है.

Powell
(Image credit- KKR X)

रोवमेन पॉवेल टीम से बाहर

वेस्टइंडीज के बल्लेबाज रोवमेन पॉवेल आईपीएल 2025 के बाकी बचे मैचों से बाहर हो गए हैं. रोवमेन पॉवेल इस सीजन सिर्फ दो ही मैच खेल सके थे. उन्होंने दो मैच की एक इनिंग में सिर्फ पांच रन बनाए थे. पॉवेल मेडिकल कारणों से शेष सत्र के लिए वापस नहीं आएंगे.

Shivam Shukla
(Image credit- X)

शिवम शुक्ला को मिला मौका

वेस्टइंडीज के रोवमैन पॉवेल की जगह मध्य प्रदेश के मिस्ट्री स्पिनर शिवम शुक्ला को अनुबंधित किया है, फ्रेंचाइजी ने रविवार को यह खुलासा किया.

Shivam Shukla KKR
(Image credit-X)

TRENDING NOW


कौन हैं शिवम शुक्ला ?

शिवम शुक्ला मध्य प्रदेश के पन्ना के रहने वाले हैं. 29 साल के शिवम शुक्ला ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का केवल एक सीजन खेला है, जिसमें बंगाल के खिलाफ़ (4/29) के बेहतरीन स्पेल के साथ कुल आठ विकेट हासिल किए थे.

Shivam Shukla Kolkata Knight riders
(Image credit- X)

एमपी प्रीमियर लीग में किया था शानदार प्रदर्शन

शिवम शुक्ला ने मध्य प्रदेश प्रीमियर लीग के हालिया सीजन के दौरान प्रभावित किया, जहां वह 10 विकेट लेकर प्रतियोगिता में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे, जिसमें एक फाइव विकेट हॉल भी शामिल था.

Rain in Chinnaswamy
(Image credit-X)

कोलकाता की टीम प्लेऑफ से बाहर

केकेआर का खिताब बचाने का अभियान बेंगलुरु में बारिश के कारण समाप्त हो गया. पिछले सीजन की विजेता केकेआर के पास अब केवल एक मैच बाकी है – वह रविवार (25 मई) को दिल्ली में सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ेगी.

trending this week