×

पिछले 5 Champions Trophy Final में किन टीमों के बीच हुआ मुकाबला, जानिए कब किसने जीता खिताब?

चैंपियंस ट्रॉफी के पिछले 5 सीजन में किन टीमों के बीच मुकाबला हुआ और किसने खिताब जीता जानिए यहां.

Last 5 Champions Trophy Final Result: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला 9 मार्च को भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. इस रोमांचक मुकाबले के लिए दोनों टीम पूरी तरह से तैयार हैं. ऐसे में खिताबी मुकाबले से पहले यहां जानिए पिछले 5 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में किन टीमों के बीच टक्कर हुई और खिताबी मुकाबला किसने जीता.

1. भारत बनाम पाकिस्तान (2017)

चैंपियंस ट्रॉफी का आखिरी संस्करण साल 2017 में खेला गया था. आखिरी बार भारत और पाकिस्तान के बीच खिताबी मुकाबला खेला गया था. इस मुकाबले में पाकिस्तान का पलड़ा भारत पर भारी रहा था और पाकिस्तानी टीम ने भारत को एकतरफा अंदाज में हराया था. पाकिस्तान ने फाइनल मुकाबले में भारत को 180 रन से हराया था.

2. भारत बनाम इंग्लैंड (2013)

चैंपियंस ट्रॉफी 2013 का फाइनल मैच भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया था. खिताबी मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को रोमांचक अंदाज में 5 रन से हराया था. भारतीय टीम की कप्तानी उस समय महेंद्र सिंह धोनी कर रहे थे.

TRENDING NOW


3. ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड (2009)

चैंपियंस ट्रॉफी 2009 का फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था. खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराया था. फाइनल में शेन वाटसन ने 105 रन की शतकीय पारी खेली थी.

4. ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज (2006)

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने ही साल 2006 चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था. यह फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया था. जिसमें कंगारू टीम ने एकतरफा अंदाज में कैरेबियाई टीम को 8 विकेट से हराया था.

5. वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड (2004)

2004 चैंपियंस ट्रॉपी का खिताब वेस्टइंडीज ने जीता था. वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच खिताबी मुकाबला हुआ था. इसमें कैरेबियाई टीम ने रोमांचक अंदाज में 3 विकेट से जीत अर्जित की थी.

trending this week