×

लुआन-ड्रे प्रिटोरियस ने डेब्यू मैच में रचा इतिहास, जावेद मियांदाद- सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा

लुआन-ड्रे प्रिटोरियस ने अपने डेब्यू मैच में 152 रन की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और चार छक्के लगाए.

Lhuan-dre Pretorius innings

Lhuan-dre Pretorius innings

साउथ अफ्रीका के युवा बल्लेबाज लुआन-ड्रे प्रिटोरियस ने जिम्बाब्वे के खिलाफ डेब्यू मैच में इतिहास रच दिया है. अपने डेब्यू मैच में उन्होंने जावेदाद मियांदाद और सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है.

Lhuan-dre Pretorius
Lhuan-dre Pretorius

लुआन-ड्रे प्रिटोरियस ने खेली 152 रन की पारी

साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज लुआन-ड्रे प्रिटोरियस ने अपने डेब्यू मैच में 152 रन की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और चार छक्के लगाए.

Lhuan-dre Pretorius
Lhuan-dre Pretorius

डेब्यू मैच में शतक जड़ने वाले सबसे उम्र के साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी

लुआन-ड्रे प्रिटोरियस ने 19 साल और 93 दिन की उम्र में शतक जड़ा. वह साउथ अफ्रीका के लिए डेब्यू मैच में शतक लगाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी है. इससे पहले यह रिकॉर्ड ग्रीम पोलक के नाम था, जिन्होंने 19 साल और 317 दिन में यह कारनामा किया था.

Lhuan-dre Pretorius
Lhuan-dre Pretorius

TRENDING NOW


जावेद मियांदाद- सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा

लुआन-ड्रे प्रिटोरियस ने अपने डेब्यू मैच में 150 प्लस की पारी खेली. ऐसा करने वाले वह सबसे युवा बल्लेबाज हैं. 19 साल और 93 दिन की उम्र में उन्होंने यह कारनामा किया. जावेद मियांदाद ने 19 साल 119 दिन की उम्र में लाहौर में न्यूजीलैंड के खिलाफ 163 रन बनाए थे. सचिन तेंदुलकर ने 19 साल 293 दिन की उम्र में चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ 150 प्लस का स्कोर बनाया था.

Lhuan-dre Pretorius
Lhuan-dre Pretorius

लुआन-ड्रे प्रिटोरियस ने बनाया सबसे तेज शतक

साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज लुआन-ड्रे प्रिटोरियस ने अपने डेब्यू मैच में 112 गेंद में शतक जड़ा, जो किसी भी साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज का डेब्यू पर सबसे तेज शतक है. उनसे पहले स्टीवन वैन ने 129 गेंद में शतक लगाने का कारनामा किया था.

Corbin Bosch
Corbin Bosch

पहले दिन साउथ अफ्रीका का स्कोर- 418/9

साउथ अफ्रीका ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक नौ विकेट पर 418 रन बनाए. लुआन-ड्रे प्रिटोरियस (152) के अलावा कॉर्बिन बाश (100) ने नाबाद शतकीय पारी खेली.

trending this week