×

LSG vs MI: रोहित और पंत दोनों की फॉर्म पर रहेंगी नजरें, जीत का लय बरकरार रखना चाहेंगी मुंबई

आईपीएल में शुक्रवार को लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना मुंबई इंडियंस से होना है.

LSG vs MI: इंडियन प्रीमियर लीग में शुक्रवार में लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच में मुंबई अपने जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी दूसरी ओर लखनऊ मुंबई को अपने घर में चित करने के इरादे से उतरेगी.

लखनऊ और मुंबई की टीम जब इस मुकाबले के लिए उतरेगी तो सभी की निगाह रोहित शर्मा और ऋषभ पंत के प्रदर्शन पर टिकी रहेगी. पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस का इस सत्र में अभी तक प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है तथा तीन मैच में उसके केवल दो अंक हैं.

भारतीय कप्तान रोहित की खराब फॉर्म मुंबई के लिए चिंता का विषय है. यही बात लखनऊ के कप्तान पंत पर भी लागू होती है जो रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. इन दोनों प्रमुख बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन का असर परिणाम पर साफ नजर आ रहा है.

Hardik Pandya on Ashwani kumar

TRENDING NOW


इन दोनों टीमों ने अभी तक तीन में से केवल एक मैच जीता है और ऐसे में शुक्रवार को होने वाले मैच में जो टीम परिस्थितियों से बेहतर सामंजस्य बिठाएगी, उसकी जीत की संभावना बढ़ जाएगी.

Nicholas Pooran Six

मुंबई के लिए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की चोट भी चिंता का विषय है बुमराह कब तक वापसी करेंगे इसको लेकर हार्दिक पंड्या की अगुवाई वाली टीम ने चुप्पी साध रखी है. बुमराह की जगह लेना आसान नहीं है लेकिन बाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज अश्वनी कुमार ने पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करके मुंबई की टीम में आशा की नई किरण जगाई है. अश्वनी कुमार ने इस मैच में 24 रन देकर चार विकेट लिए थे.

लखनऊ की सबसे बड़ी कमजोरी उसकी गेंदबाजी और कप्तान पंत का अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाना है. लखनऊ के कुछ तेज गेंदबाज चोटिल हैं और ऐसे में उसके गेंदबाजी विभाग की जिम्मेदारी शार्दुल ठाकुर और रवि बिश्नोई संभाल रहे हैं. जहां तक पंत की बात है तो उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने का मौका नहीं मिला और मैच अभ्यास की कमी का असर उनकी बल्लेबाजी में स्पष्ट रूप से नजर आ रहा है. यह आक्रामक बल्लेबाज अभी तक तीन मैच में केवल 17 रन बना पाया है.

trending this week