×

Champions Trophy 2004: मार्कस ट्रेस्कॉथिक से स्टीव हार्मिसन तक, कौन थे इस टूर्नमेंट के हीरो

Champions Trophy 2004: चैंपियंस ट्रॉफी 2004 में वेस्टइंडीज ने खिताब जीता था. वेस्टइंडीज ने फाइनल में इंग्लैंड को हराया था. कौन थे इस टूर्नमेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज.

Champions Trophy 2004 Star Performers

Champions Trophy 2004 Star Performers

चैंपियंस ट्रॉफी 2004- आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब वेस्टइंडीज ने जीता. उसने फाइनल में इंग्लैंड को हराया था. रोमांचक मुकाबले में कैरेबियाई टीम ने दो विकेट से जीत हासिल की थी. इंग्लैंड ने 217 रन बनाए थे. और वेस्टइंडीज ने 8 विकेट पर 218 रन बनाकर मैच और खिताब जीता था. हम देखते हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी 2004 में सबसे ज्यादा रन बनाने और विकेट लेने वाले खिलाड़ी कौन से थे.

marcus trescothick
marcus trescothick

मार्कस ट्रेस्कॉथिक

इंग्लैंड के इस ओपनर ने चैंपियंस ट्रॉफी 2004 में चार मैचों में 261 रन बनाए. बाएं हाथ के मार्कस ट्रेस्कॉथिक ने 65.25 के औसत से बल्लेबाजी की. उन्होंने एक सेंचुरी और दो हाफ सेंचुरी लगाईं. उनका स्ट्राइक-रेट 80.30 का रहा.

Ramnaresh Sarwan ICC Champions Trophy 2004
Ramnaresh Sarwan ICC Champions Trophy 2004

रामनरेश सरवन

वेस्टइंडीज के इस बल्लेबाज ने चैंपियंस ट्रॉफी 2004 के चार मैचों में 166 रन बनाए. उनका सर्वोच्च स्कोर 75 रन. सरवन का औसत 83 और स्ट्राइक-रेट 76.49 का रहा. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने दो हाफ सेंचुरी लगाईं.

Nathan Astle
Nathan Astle

TRENDING NOW


नाथन एस्टल

न्यूजीलैंड के इस बल्लेबाज ने चैंपियंस ट्रॉफी 2004 में सिर्फ दो मैच खेले और उसमें 163 रन बनाए. उनका औसत 163 का ही रहा. एस्टल ने 95.88 के स्ट्राइक-रेट से बल्लेबाजी की. उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 145 रन रहा. एस्टल ने चैंपियंस ट्रॉफी 2004 में एक सेंचुरी लगाई.

Paul Collingwood England Team
Paul Collingwood England Team

पॉल कॉलिंगवुड

इंग्लैंड के इस कमाल के खिलाड़ी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2004 में चार मैच खेले. इन चार मैचों की चार पारियों में उन्होंने 70.50 के औसत से 141 रन बनाए. उन्होंने एक हाफ सेंचुरी लगाई. उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 80 रन रहा. उनका स्ट्राइक-रेट 75.80 का रहा.

Chris Gayle ODI Runs
Chris Gayle ODI Runs

क्रिस गेल

वेस्टइंडीज के इस धाकड़ बल्लेबाज ने चैंपियंस ट्रॉफी 2004 में 34.75 के औसत से 139 रन बनाए थे. गेल का स्ट्राइक-रेट 72.39 का रहा. उन्होंने एक हाफ सेंचुरी लगाई थी. गेल थोड़े से अनलकी रहे कि वह शतक से चूक गए थे. उनका बेस्ट 99 रन रहा था.

सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

Andrew Flintoff
(Image credit- X)

ऐंड्रू फ्लिंटॉफ

इंग्लैंड के इस खिलाड़ी की गिनती दुनिया के सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर्स में होती है. सीमित ओवरों के इस कमाल के खिलाड़ी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2004 में चार मैचों में 9 विकेट लिए थे. उनका औसत 14.00 से रहा था. फ्लिंटॉफ ने किफायती गेंदबाजी की थी. उन्होंने 4.06 रन प्रति ओवर की दर से गेंदबाजी की थी. उनका स्ट्राइक रेट 20.66 का था. फ्लिंटॉफ का बेस्ट 11 रन देकर तीन विकेट था.

Steve Hermanson
Steve Hermanson

स्टीव हार्मिसन

इंग्लैंड के इस पेसर चैंपियंस ट्रॉफी 2004 में चार मैचों में 8 विकेट लिए. उन्होने 3.80 के इकॉनमी-रेट से गेंदबाजी की. उनका स्ट्राइक-रेट 27.00 का रहा. उनका बेस्ट 29 रन देकर तीन विकेट था.

माइकल केस्प्रोविच

ऑस्ट्रेलिया के इस पेसर ने चैंपियंस ट्रॉफी 2004 में तीन मैच खेले और सात विकेट लिए. उन्होंने 14.00 के औसत और 23.14 के स्ट्राइक-रेट से गेंदबाजी की थी. उनका बेस्ट 14 रन देकर चार विकेट था. उन्होंने एक बार पारी में चार विकेट लिए थे. उनका इकॉनमी रेट 3.62 का रहा था.

Chris Gayle Bowling
Chris Gayle Bowling

क्रिस गेल

गेल ने बल्ले के साथ-साथ गेंद से भी उपयोगी योगदान दिया था. उन्होंने तीन मैचों में सात विकेट लिए थे. अपनी ऑफ स्पिन गेंदबाजी से उन्होंने 4.90 रन प्रति ओवर की दर से गेंदबाजी की थी. उनका बेस्ट 50 रन देकर तीन विकेट था.

Shoaib Akhtar vs Jasprit Bumrah

शोएब अख्तर

पाकिस्तान के स्पीड स्टार ने चैंपियंस ट्रॉफी 2004 में तीन मैच खेले. और इन तीन मैचों में उन्होंने छह विकेट लिए ते. उनका बेस्ट 36 रन देकर चार विकेट था. उनका इकॉनमी 2.93 का था. वहीं स्ट्राइक-रेट 21.83 और औसत 10.66 का था. उन्होंने एक बार पारी में चार विकेट लिए थे.

trending this week