×

Mohammed Shami vs Shoaib Akhtar: मोहम्मद शमी बनाम शोएब अख्तर, 101 वनडे मैचों बाद कौन है किस पर भारी

Mohammed Shami vs Shoaib Akhtar: मोहम्मद शमी की भारतीय टीम में वापसी हुई है. वह एक साल के अधिक वक्त के बाद टीम में लौटे हैं.

Shoaib vs Shami after 101 test

Shoaib vs Shami after 101 test

मोहम्मद शमी की टीम इंडिया में वापसी हो गई है. वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल के बाद शमी से टीम से बाहर थे. शमी की एड़ी का ऑपरेशन हुआ था और वह रिकवर हो रहे थे. उन्होंने घरेलू मैचों में खेलकर अपनी फिटनेस हासिल की. शमी अब फिट हो गए हैं और उम्मीद है कि वह जल्द ही चैंपियंस ट्रॉफी में भी खेलते हुए नजर आएंगे.

कैसा है रिकॉर्ड

मोहम्मद शमी ने अपने वनडे करियर में कुल 101 मैच खेले हैं. वहीं शोएब अख्तर ने अपने करियर में कुल 163 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले थे. आइए देखते हैं कि मोहम्मद शमी और शोएब अख्तर का 101 वनडे इंटरनेशनल मैच खेलने के बाद कैसा रिकॉर्ड बनाया था.

मोहम्मद शमी- विकेट

मोहम्मद शमी ने अपने वनडे करियर में अभी तक 101 मैचों की 100 पारियों में 195 विकेट लिए हैं. उनका औसत 23.68 का था.

TRENDING NOW


शोएब अख्तर

पाकिस्तान के इस सुपरस्टार पेसर ने 101 वनडे इंटरनेशनल मैचों के बाद 21.88 के औसत से 164 विकेट लिए थे. यानी यहां शमी अख्तर से आगे हैं.

पारी में पांच विकेट

101 वनडे इंटरनेशनल मैच खेलने के बाद शमी ने पारी में पांच बार पांच विकेट लिए हैं. वहीं अख्तर ने तीन बार पारी में पांच विकेट लिए हैं.

सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी

शमी का 101 वनडे इंटरनेशनल मैचों के बाद सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 57 रन देकर सात विकेट है. जबकि शोएब अख्तर का 101 वनडे इंटरनेशनल मैचों के बाद सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 16 रन देकर छह विकेट था.

इकॉनमी रेट

101 वनडे इंटरनेशनल मैच खेलने के बाद शमी का इकॉनमी रेट 5.55 रन प्रति ओवर है. वहीं शोएब अख्तर का गेंदबाजी इकॉनमी रेट 101 वनडे इंटरनेशनल मैच खेलने के बाद 4.63 था.

trending this week