×

ODI में सबसे ज्यादा मेडन ओवर फेंकने वाले गेंदबाज, टॉप 7 में भारत का सिर्फ खिलाड़ी

वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा मेडन ओवर फेंकने वाले गेंदबाजों की बात करें तो इसमें सबसे ऊपर साउथ अफ्रीका के महान गेदंबाज का नाम आता है. इसके अलावा और कौन-कौन है लिस्ट में शामिल.

Most Maiden overs in ODI Career Watch Top 7 Bowlers

Most Maiden overs in ODI Career Watch Top 7 Bowlers

चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से हो रहा है. वनडे फॉर्मेट के इस टूर्नमेंट को वर्ल्ड कप के बाद सबसे बड़ा टूर्नमेंट माना जाता है. इस टूर्नमेंट ने बीते कुछ साल में काफी बदलाव देखे हैं. और अब यहां बहुत आक्रामक खेल होता है. लेकिन कई ऐसे गेंदबाज हैं जो इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा मेडन ओवर फेंक चुके हैं. देखते हैं ऐसे ही टॉप 7 गेंदबाजों पर.

शॉन पोलॉक

साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान और ऑलराउंडर शॉन पॉलक के नाम वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा मेडन ओवर फेंकने का रिकॉर्ड है. दाएं हाथ के इस पेसर ने 303 मैचों की 297 पारियों में 2618. 4 ओवर गेंदबाजी की. इसमें से उन्होंने 313 मेडन ओवर फेंके हैं. उन्होंने इन मैचों में 393 विकेट लिए हैं. और 12 बार पारी में चार विकेट और पांच बार पारी में पांच विकेट लिए हैं. पोलक का इकॉनम रेट 3.67 का रहा है. और सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 35 रन देकर छह विकेट है.

ग्लेन मैक्ग्रा

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेंज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा की गिनती दुनिया के सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में होती है. उन्होंने 250 वनडे इंटरनेशनल मैचों की 248 पारियों में 2161.4 ओवर गेंदबाजी की और 279 मेडन ओवर फेंके हैं. मैक्ग्रा ने वनडे में 381 विकेट लिए. उन्होंने पारी में चार विकेट नौ बार और पारी में पांच विकेट 7 बार लिए. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 15 रन देकर सात विकेट रहा.

TRENDING NOW


चामिंडा वास

श्रीलंका के चामिंडा वास वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा मेडन ओवर फेंकने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में तीसरे पायदान पर हैं. बाएं हाथ के इस पेसर ने 322 वनडे इंटरनेशनल मैचों की 320 पारियों में कुल 2629.1 ओवर गेंदबाजी की और इसमें से 279 ओवर मेडन थे. इस दौरान उन्होंने 400 विकेट लिए. उनका बेस्ट 19 रन देकर 8 विकेट रहा. उन्होंने वनडे में 9 बार पारी में चार और चार बार पारी में पांच विकेट लिए.

वसीम अकरम

पाकिस्तान के महान पेसर वसीम अकरम ने अपने वनडे इंटरनेशनल करियर में कुल 356 मैच खेले. और इसकी 351 पारियों में 3031 ओवर फेंके. इसमें से 237 ओवर मेडन रहे. उन्होंने कुल 502 विकेट लिए. वह वनडे क्रिकेट में सबसे पहले 500 विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं. इसके साथ ही वह इस फॉर्मेट में ज्यादा विकेट लेने वाले पेसर हैं. उनका बेस्ट 15 रन देकर पांच विकेट रहा. अकरम ने 17 बार पारी में चार और छह बार पारी में पांच विकेट लिए.

कपिल देव

भारत के ऑलराउंडर कपिल देव ने 225 मैचों की 221 पारियों में 235 ओवर मेडन ओवर फेंके. अपने वनडे करियर में उन्होंने 1867 ओवर कपिल ने वनडे में 253 विकेट लिए. और उनका बेस्ट 43 रन देकर पांच विकेट रहा. कपिल ने तीन बार पारी में चार और एक बार पारी में पांच विकेट लिए.

मुथैया मुरलीधरन

श्रीलंका के महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन ने 350 मैचों की 341 पारियों में 198 मेडन ओवर फेंके. उन्होंने 15 बार पारी में चार और 10 बार पारी में पांच विकेट लिए. उनका बेस्ट 30 रन देकर सात विकेट रहा.

कर्टली एम्ब्रोस

वेस्टइंडीज के महान पेसर कर्टली एम्ब्रोस का नाम भी इस लिस्ट में है. एम्ब्रोस ने 176 मैचों में 192 मेडन ओवर फेंके. उनका बेस्ट 17 रन देकर पांच वकिट रहा. उन्होंने छह बार पारी में चार और चार बार पारी में पांच विकेट लिए.

trending this week