×

Champions Trophy 2017 के बाद से कौन है ODI में रनों का बादशाह? भारत का है बोलबाला

चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के बाद से वनडे फॉर्मेट में कई बल्लेबाजों ने जमकर रन बनाए हैं. यहां उन खिलाड़ियों के बारे में जानिए जिन्होंने वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं.

Rohit Sharma and Virat Kohli

Rohit Sharma and Virat Kohli

Most ODI Runs After Champions Trophy 2017: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज हो चुका है. फैंस को आज से इस टूर्नामेंट में एक से बढ़कर एक मुकाबले देखने को मिलेंगे. टूर्नामेंट के बीच यहां हम उन बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे जिन्होंने पिछले चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं.

Virat kohli

1. विराट कोहली (भारत)

भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली इस खास लिस्ट में सबसे आगे हैं. विराट कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के बाद से वनडे के 113 मैच खेले हैं. इसमें उन्होंने 109 पारियों में 23 शतक और 31 अर्धशतक की मदद से 5950 रन बनाए हैं. कोहली का बल्लेबाजी औसत 63.97 का रहा है.

Rohit Sharma

2. रोहित शर्मा (भारत)

भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा लिस्ट में दूसरे स्थान पर आते हैं. रोहित का बल्ला भी वनडे में जमकर बोला है. उन्होंने 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के बाद 110 वनडे के 108 पारियों में 5553 रन बनाए हैं. इस दौरान रोहित के बल्ले से 21 सेंचुरी और 26 हाफसेंचुरी आई है.

Shai Hope

TRENDING NOW


3. शाई होप (वेस्टइंडीज)

वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज शाई होप ने भी शानदार अंदाज में पिछले कुछ सालों में बल्लेबाजी की है. पिछले चैंपियंस ट्रॉफी के बाद होप ने 120 मुकाबले खेले हैं. इसमें उन्होंने 116 पारियों में 5000 रन बनाए हैं. होप ने 16 शतक और 25 अर्धशतक लगाए हैं.

Babar Azam

4. बाबर आजम (पाकिस्तान)

पाकिस्तान टीम के स्टार खिलाड़ी बाबर आजम ने पिछले चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से वनडे में 96 मुकाबले खेले हैं. इसमें बाबर ने 4564 रन बनाए हैं. बाबर ने 14 शतक और 28 अर्धशतक लगाए हैं.

Kusal Mendis

5. कुसल मेंडिस (श्रीलंका)

श्रीलंका के बल्लेबाज कुसल मेंडिस ने चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के बाद से वनडे फॉर्मेट में 115 मैच खेले हैं. इसमें उन्होंने 4 शतक और 23 अर्धशतक की मदद से 3457 रन बनाए हैं.

trending this week