×

IPL में 10 सीजन में नंबर तीन पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज, आखिरी नाम करेगा हैरान

IPL में साल 2015 से नंबर तीन पर बैटिंग करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट कौन सी है. इसमें कौन है टॉप पर.

Sanju Samson in IPL at number 3 Record

Sanju Samson in IPL at number 3 Record

IPL में नंबर तीन पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में तो विराट कोहली सबसे आगे हैं. लेकिन नंबर तीन पर बीते 10 सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में सबसे आगे संजू सैमसन हैं. राजस्थान रॉयल्स के इस कप्तान ने अपनी टीम के लिए कई उपयोगी पारियां खेली हैं.

Sanju-Samson Rajasthan-Royals-
(Image credit- IPL/BCCI)

संजू सैमसन

राजस्थान रॉयल्स के इस कप्तान ने 2015 से आईपीएल में नंबर तीन पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने 82 पारियों में 2782 रन बनाए हैं. उनका बैटिंग औसत 40.03 का रहा है. और स्ट्राइक-रेट 146.6 का.

Suresh Raina
Suresh Raina

सुरेश रैना

सुरेश रैना ने लंबे समय तक चेन्नई सुपर किंग्स का प्रतिनिधित्व किया. बीच में दो साल वह गुजरात लायंस के कप्तान भी रहे. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने साल 2015 से नंबर तीन पर 76 पारियां खेलीं. उन्होंने 1980 रन बनाए. उनका बैटिंग औसत 29.55 का रहा. और स्ट्राइक-रेट 130.2 का.

AB de Villiers
AB de Villiers

TRENDING NOW


एबी डि विलियर्स

एबी डि विलियर्स ने नंबर तीन पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलते हुए 161.4 के स्ट्राइक-रेट से बैटिंग की. उन्होंने 44 पारियों में 1767 रन बनाए. और उनका बैटिंग औसत 32.51 का रहा.

Suryakumar Yadav
Suryakumar Yadav

सूर्यकुमार यादव

सूर्यकुमार यादव ने मुंबई इंडियंस के लिए 55 पारियों में 1593 रन बनाए. उनका बैटिंग औसत 32.51 का रहा. सूर्या ने 145.3 के स्ट्राइक-रेट से बैटिंग की.

Shreyas Iyer
Shreyas Iyer

श्रेयस अय्यर

श्रेयस अय्यर ने साल 2015 से आईपीएल में नंबर तीन पर खेलते हुए 51 पारियों में 1444 रन बनाए. उनका बैटिंग औसत 30.72 का रहा. और स्ट्राइक-रेट 127.0 का.

trending this week