×

जीते हुए टेस्ट मैचों में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ओपनर्स

एक नजर डालते हैं भारत के लिए जीते हुए टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ओपनर्स कौन से हैं. इस सूची में कई धुरंधर शामिल हैं. और कई के रिकॉर्ड देखकर आपको हैरानी होगी. हमने इस सूची में 1000 से ज्यादा रन बनाने वाले ओपनर्स को रखा है. वीरेंद्र सहवाग भारत के लिए...

Yashasvi Jaiswal

Yashasvi Jaiswal

एक नजर डालते हैं भारत के लिए जीते हुए टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ओपनर्स कौन से हैं. इस सूची में कई धुरंधर शामिल हैं. और कई के रिकॉर्ड देखकर आपको हैरानी होगी. हमने इस सूची में 1000 से ज्यादा रन बनाने वाले ओपनर्स को रखा है.

Virender Sehwag
Virender Sehwag

वीरेंद्र सहवाग

भारत के लिए वीरेंद्र सहवाग जीते हुए टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ओपनर हैं. सहवाग ने 41 मैचों की 67 पारियों में 3424 रन बनाए हैं. उनका औसत इन मैचों में 54.34 का है. इसमें 8 सेंचुरी और 15 हाफ सेंचुरी शामिल हैं.

मुरली विजय

इस लिस्ट में मुरली विजय का नंबर दूसरा है. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने ओपनिंग करते हुए 30 जीते हुए मैचों में 52 पारियों में 2089 रन बनाए. उनका औसत 40.17 का रहा है. और इसमें सात सेंचुरी और इतनी ही हाफ सेंचुरी शामिल हैं.

Rohit sharma century
Rohit sharma century

TRENDING NOW


रोहित शर्मा

भारत के लिए जीते हुए टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ओपनर्स में रोहित शर्मा तीसरे नंबर पर हैं. इस पूर्व कप्तान ने 23 मैचों की 37 पारियों में 1986 रन बनाए. उनका औसत इन जीते हुए मैचों में 56.74 का रहा. इसमें नौ सेंचुरी और तीन हाफ सेंचुरी हैं.

KL Rahul

केएल राहुल

केएल राहुल ने जीते हुए टेस्ट मैचों में भारत के लिए 28 मैचों की 40 पारियों में 1692 रन बनाए हैं. इसमें चार सेंचुरी और 8 हाफ सेंचुरी शामिल हैं. उनका औसत 36.78 का रहा है.

सुनील गावस्कर

सुनील गावस्कर ने 22 मैचों की 40 पारियों में भारत के लिए जीते हुए टेस्ट मैचों में 1597 रन बनाए हैं. उनका औसत 43.16 का रहा है. इसमें छह सेंचुरी और छह हाफ सेंचुरी लगाई है.

यशस्वी जायसवाल

बाएं हाथ के इस ओपनर ने सिर्फ 9 मैचों की 16 पारियों में 1166 रन बनाए हैं. इस जीते हुए मैचों में उनका बैटिंग औसत 77.73 का है. यशस्वी जायसवाल ने इन मैचों में चार सेंचुरी और पांच हाफ सेंचुरी लगाई हैं.

Mayank Agarwal
(Image credit- X)

मयंक अग्रवाल

मयंक अग्रवाल ने भारत के लिए जीते हुए 13 टेस्ट मैचों की 21 पारियों में 1135 रन नबाए. उकना औसत 54.04 का रहा. इसमें चार हाफ सेंचुरी और चार सेंचुरी रहीं.

Dhawan scoring a century on his Test debut
Shikhar Dhawan

शिखर धवन

बाएं हाथ के बल्लेबाज शिखर धवन ने भारत के लिए जीते हुए 15 टेस्ट मैचों की 23 पारियों में 1059 रन बनाए. उनका औसत 46.04 का रहा. इसमें चार सेंचुरी और एक हाफ सेंचुरी रही.

Navjot Singh Sidhu
Navjot Singh Sidhu

नवजोत सिंह सिद्धू

भारतीय टीम के स्टार सलामी बल्लेबाज नवजोत सिंह सिद्धू का नाम भी इस सूची में है. सिद्धू ने 11 जीते हुए टेस्ट मैचों की 15 पारियों में 1001 रन बनाए. उनका औसत 66.73 का रहा. इसमें तीन शतक और सात अर्धशतक शामिल रहे.

trending this week