×

WTC 2023-2025 में सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप- 5 बल्लेबाज, बेन डकेट की एंट्री

इंग्लैंड के ओपनर बेन डकेट इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. बेन डकेट ने अपने देश के जैक क्राउली और ऑस्ट्रेलिया के ओपनर उस्मान ख्वाजा को पीछे छोड़ दिया.

Ben Duckett

(Image credit- ICC X)

Most runs in wtc 2023-2025: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-2025 में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में इंग्लैंड के बल्लेबाजों का दबदबा है. टॉप-5 में इंग्लैंड के तीन बल्लेबाज हैं.

01. जो रूट

इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट के नाम WTC 2023-25 में सबसे ज्यादा रन है. जो रूट ने 16 मैच की 28 इनिंग में 1386 रन बनाए हैं. जो रूट के नाम पांच शतक और छह अर्धशतक हैं. (Image credit- ICC X)

02. यशस्वी जायसवाल

भारत के यशस्वी जायसवाल इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. यशस्वी जायसवाल ने नौ मैच की 16 इनिंग में तीन शतक और अर्धशतक के बाद 1028 रन बनाए हैं. (Image credit- @ybj_19 X)

TRENDING NOW


03. बेन डकेट

इंग्लैंड के ओपनर बेन डकेट WTC 2023-25 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 16 मैच की 29 इनिंग में एक शतक और पांच अर्धशतक के साथ 1021 रन बनाए हैं. (Image credit- Nottinghamshire CCC X)

04. जैक क्राउली

इंग्लैंड के ओपनर जैक क्राउली इस लिस्ट में चौथे नंबर पर मौजूद हैं. जैक क्राउली ने WTC 2023-25 में 13 मैच की 23 इनिंग में एक शतक और सात अर्धशतक के साथ 984 रन बनाए हैं. (Image credit- ICC X)

05. उस्मान ख्वाजा

ऑस्ट्रेलिया के उस्मान ख्वाजा इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं. उस्मान ख्वाजा ने 12 मैच की 24 इनिंग में एक शतक और पांच अर्धशतक के साथ 943 रन बनाए हैं. (Image credit- ICC X)

trending this week