×

कहां पड़े हो चक्कर में, कोई नहीं रोहित की टक्कर में, 2 साल से रोहित ने लगाए हैं इतने छक्के कि कोई आसपास भी नहीं

भारतीय वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने बीते दो साल में इतने छक्के लगाए हैं कि उनके आसपास भी कोई नहीं है. रोहित का आक्रामक अंदाज में क्रिकेट खेलने का नतीजा साफ नजर आता है.

Rohit Sharma Tops the list of Most Sixes in last 2 Years

Rohit Sharma Tops the list of Most Sixes in last 2 Years

रोहित शर्मा वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज हैं. और बीते दो साल में उन्होंने कमाल की बल्लेबाजी की है. और इन दो साल में उन्होंने वनडे इंटरनेशनल में छक्के लगाए हैं कि उनके आसपास भी कोई नहीं है. रोहित के अलावा टॉप 7 में एक और भारतीय बल्लेबाज हैं.

Rohit Sharma Record

रोहित शर्मा

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा बीते दो साल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में सबसे आगे हैं. रोहित ने 1 जनवरी 2023 से अभी तक 33 मैचों में कुल 82 छक्के लगाए हैं. रोहित ने इस दौरान कुल 1534 रन बनाए हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर 131 रन रहा है. रोहित ने इस दौरान तीन सेंचुरी और 11 हाफ सेंचुरी लगाई हैं.

Heinrich Klaasen Most Sixes number 2

हेनरिच क्लासेन

हेनरिच क्लासेन इस सूची में दूसरे नंबर पर हैं. क्लासेन ने दो साल में 28 वनडे इंटरनेशनल मैचों में कुल 55 छक्के लगाए हैं. उन्होंने 1278 रन बनाए हैं. उनका बल्लेबाजी औसत 53.25 का रहा है. क्लासेन का सर्वाधिक स्कोर इस दौरान 174 का रहा है.

TRENDING NOW

मोहम्मद वसीम

यूएई के मोहम्मद नसीम 1 जनवरी 2023 से अभी तक कुल 35 मैचों में 53 छक्के लगाए हैं. उन्होंने कुल 28.08 के औसत से 983 रन बनाए हैं. उनका स्रवाधिक स्कोर 119 रन का है. उन्होंने एक सेंचुरी और चार हाफ सेंचुरी लगाई हैं.

Mitchell Marsh Australia Batter
Mitchell Marsh Australia Batter

मिशेल मार्श

ऑस्ट्रेलिया के 1 जनवरी 2023 से अभी तक ऑलराउंडर ने 24 वनडे इंटरनेशनल मैचों में कुल 48 छक्के लगाए हैं. उन्होंने दो सेंचुरी और छह हाफ सेंचुरी की मदद से 980 रन बनाए हैं.

charith-aslanaka ind vs sl team
charith-aslanaka ind vs sl team

चरिथ असलांका

श्रीलंका के 1 जनवरी 2023 से अभी तक चरिथ असलांका ने 54 मैचों में कुल 46 छक्के लगाए हैं. उन्होंने 41.58 के औसत से 1622 रन बनाए हैं. उन्होंने 3 सेंचुरी और छह छक्के लगाए हैं.

Shubman-Gill

शुभमन गिल

भारत के शुभमन गिल ने 1 जनवरी से 2023 से अभी तक 35 मैचों में 45 छक्के लगाए हैं. उन्होंने इस दौरान छह सेंचुरी और 11 हाफ सेंचुरी लगाई हैं. उन्होंने इस दौरान 1900 रन बनाए हैं.

डेरेल मिशेल

न्यूजीलैंड के डेरेल मिशेल 1 जनवरी 2023 से अभी तक 32 मैचों में 43 छक्के लगाए हैं. उन्होंने पांच सेंचुरी और पांच हाफ सेंचुरी लगाई हैं. इस दौरान उन्होंने 1392 रन बनाए हैं.

trending this week