×

2024 में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाज, मेंडिस ने सबको छोड़ा पीछे

2024 में श्रीलंका के युवा खिलाड़ी कमिंदु मेंडिस का बल्ला जमकर चल रहा है. वह 2024 में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं.

Image Credit: X

Most Test Centuries in 2024: श्रीलंका को कमिंदु मेंडिस के रूप में एक शानदार प्रतिभावान बल्लेबाज मिल गया. मेंडिस के लिए टेस्ट डेब्यू के बाद से साल 2024 काफी शानदार बीता है. उन्होंने इस साल टेस्ट शतक लगाने के मामले में सबको पछाड़ दिया है.

Kamindu scoring a Test hundred

1. कमिंदु मेंडिस (श्रीलंका)

श्रीलंका युवा बल्लेबाज कमिंदु मेंडिस साल 2024 में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ गाले में टेस्ट शतक लगाते ही इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट को पछाड़ दिया है. कमिंदु ने इस साल 12 टेस्ट पारियों में 5 शतक की मदद से 865 रन बनाए हैं.

Root scoring a Test ton

2. जो रूट (इंग्लैंड)

दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट का नाम है. रूट 2024 में 20 टेस्ट पारियों में 4 शतक लगाए हैं.

TRENDING NOW


3. ओली पोप (इंग्लैंड)

इंग्लैंड के बल्लेबाज ओली पोप ने इस साल 20 टेस्ट पारियों में बल्लेबाजी की है. इनमें उनके बल्ले से 3 टेस्ट शतक निकले हैं.

4. शुभमन गिल (भारत)

भारत के युवा प्रतिभावान बल्लेबाज शुभमन गिल ने 2024 में 13 टेस्ट पारियों में 3 शतक लगाए हैं. गिल ने इस साल 617 रन बनाए हैं.

kane williamson

5. केन विलियमसन (न्यूजीलैंड)

न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन ने साल 2024 में 10 टेस्ट पारियों में 3 शतक लगाए हैं. केन ने इस साल 565 रन टेस्ट में लगाए हैं.

trending this week