×

घर पर टेस्ट की पहली 10 पारियों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी, यशस्वी निकले सबसे आगे

इस लिस्ट में विवियन रिचर्ड्स से लेकर जावेद मियांदाद तक कई दिग्गज बल्लेबाजों के नाम शामिल हैं.

Yashasvi Jaiswal

Image Credit: BCCI X

टेस्ट फॉर्मेट में हर खिलाड़ी का असली टेस्ट होता है. खासतौर पर बल्लेबाजों की बात करें तो वह बल्लेबाज अपने करियर में काफी सफल होता है जो टेस्ट फॉर्मेट में रन बनाने में सफल होता है. हम आपको उन बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे जिन्होंने घरेलू सरजमीं पर टेस्ट की पहली 10 पारियों में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं.

1. यशस्वी जायसवाल (भारत)

भारतीय टीम के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल इस मामले में सबसे आगे निकल गए हैं. जायसवाल ने भारत में टेस्ट की पहली 10 पारियों में 768 रन बना लिए हैं. यह घरेलू सरजमीं पर पहली 10 पारियों में किसी बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सबसे ज्यादा रन हैं.

जॉर्ज हेडली (वेस्टइंडीज)

वेस्टइंडीज के पूर्व खिलाड़ी जॉर्ज हेडली लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने कैरेबियाई सरजमीं के पहले 10 टेस्ट पारियों में 747 रन बनाए थे.

TRENDING NOW


जावेद मियांदाद (पाकिस्तान)

पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज जावेद मियांदाद का नाम भी इस खास लिस्ट में आता है. मियांदाद ने पाकिस्तान में अपने टेस्ट करियर की पहली 10 पारियों में 743 रन बनाए थे.

4. डेव ह्यूगटन (जिम्बाब्वे)

जिम्बाब्वे के पूर्व बल्लेबाज डेव ह्यूगटन ने घरेलू सरजमीं पर पहली 10 टेस्ट पारियों में 687 रन बनाए थे.

5. सर विवियन रिचर्ड्स

वेस्टइंडीज के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक सर विवियन रिचर्ड्स लिस्ट में पांचवें नंबर पर आते हैं. उन्होंने कैरेबियाई धरती पर पहली 10 टेस्ट पारियों में 680 रन बनाए थे.

trending this week