×

2021 के बाद टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर्स, एक भी भारतीय शामिल नहीं

2021 के बाद टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट...

Most Test Runs: टेस्ट क्रिकेट में पिछले कुछ सालों से बल्लेबाजों का बोलबाला रहा है. बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए हम आपको उन खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिन्होंने 2021 के बाद टेस्ट फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं.

1. जो रूट (इंग्लैंड)

इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट पिछले कुछ समय से कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं. 2021 के बाद से जो रूट ने टेस्ट में सबसे ज्यादा रन भी बनाए हैं. रूट ने 91 पारियों में 58.32 की औसत से 4841 रन बनाए हैं.

2. दिमुथ करुणारत्ने (श्रीलंका)

श्रीलंका के स्टार बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने ने 2021 के बाद से टेस्ट में 50.70 की शानदार औसत से 2586 रन बनाए हैं. उन्होंने यह रन 53 पारियों में बनाए हैं. करुणारत्ने श्रीलंका के सबसे शानदार बल्लेबाजों में गिने जाते हैं.

TRENDING NOW


3. उस्मान ख्वाजा (ऑस्ट्रेलिया)

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा तीसरे स्थान पर काबिज हैं. ख्वाजा ने 54 पारियों में 53.41 की औसत से 2564 रन टेस्ट में बनाए हैं.

4. मार्नश लाबुशेन (ऑस्ट्रेलिया)

ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मार्नश लाबुशेन ने 2021 के बाद से कंगारू टीम के लिए टेस्ट में 63 पारियों में बल्लेबाजी की है. इसमें उनके बल्ले से 45.10 की औसत से 2526 रन निकले हैं.

5. स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया)

ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाजों में शामिल स्टीव स्मिथ ने 2021 के बाद कंगारू टीम के लिए 60 पारियों में 47.07 की औसत से 2448 रन बनाए हैं.

trending this week