×

IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले भारतीय गेंदबाज, लिस्ट के नाम चौंकाने वाले

यहां जानिए भारत के उन गेंदबाजों के बारे में जिन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं.

R Ashwin

Image Credit: BCCI

भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 19 सितंबर से होने वाली है. सीरीज के पहले यहां जानिए भारत के उन गेंदबाजों के बारे में जिन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं.

1. जहीर खान

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान नंबर एक पर हैं. जहीर खान ने बांग्लादेश के खिलाफ 7 टेस्ट मैचों में 31 विकेट लिए हैं.

2. ईशांत शर्मा

लिस्ट में दूसरे गेंदबाज भी पेसर हैं. लम्बे कद के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने भी बांग्लादेश के खिलाफ 7 टेस्ट में मात्र 20.88 की औसत के साथ 25 विकेट चटकाए हैं.

TRENDING NOW


3. रविचंद्रन अश्विन

तीसरे नंबर पर इस लिस्ट में स्पिनर की एंट्री होती है. ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 6 टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ 23 विकेट लिए हैं.

4. उमेश यादव

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने भी 6 टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ 22 विकेट अपने नाम किए हैं. वह चौथे स्थान पर मौजूद हैं.

5. इरफान पठान

पांचवें नंबर पर इरफान पठान का नाम आता है जिन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों में मात्र 11.88 की औसत के साथ 18 विकेट हासिल किए हैं.

trending this week