×

TOP 10: भारत के लिए ODI में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पेसर, चैंपियंस ट्रॉफी टीम में हैं 2 नाम शामिल

वनडे क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पेसर्स कौन से हैं. जो टॉप 10 गेंदबाज इस लिस्ट में शामिल हैं उनमें से दो तो इस बार चैंपियंस ट्रॉफी में भी शामिल हैं. इस लिस्ट में से ज्यादातर गेंदबाज तो अब रिटायर हो चुके हैं. लेकिन जो खेल रहे हैं उन पर चैंपियंस ट्रॉफी में बड़ा दारोमदार होगा.

Most Wickets in ODI Indian pacers List

Most Wickets in ODI Indian pacers List

चैपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी 2025 से हो रही है. भारतीय टीम अपने मैच दुबई में खेलेगी. और टीम इंडिया को इस टूर्नमेंट में जीत दिलाने का बड़ा दारोमदार गेंदबाजों पर भी होगा. भारत के लिए वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में से दो चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुनी गई टीम का हिस्सा हैं. एक नजर डालते हैं वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पेसर्स पर.

जवागल श्रीनाथ

मैसूर एक्सप्रेस के नाम से मशहूर जवागल श्रीनाथ भारत के लिए वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पेसर हैं. उन्होंने 229 वनडे मैचों की 227 पारियों में 315 विकेट अपने नाम किए. श्रीनाथ का इकॉनमी रेट 4.44 का रहा. उनका स्ट्राइक रेट 37.8 का रहा. पारी में पांच विकेट उन्होंने तीन बार लिए. श्रीनाथ का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 23 रन देकर पांच विकेट रहा.

अजित अगरकर

दाएं हाथ के पेसर अजित अगरकर ने 191 वनडे इंटरनेशनल मैचों की 188 पारियों में कुल 288 वनडे विकेट लिए. उनका स्ट्राइक रेट 27.85 का था. अगरकर का बेस्ट 42 रन देकर छह विकेट था. और उनका इकॉनमी रेट 5.07. उन्होंने 10 बार पारी में चार और 2 बार पारी में पांच विकेट अपने नाम किए.

TRENDING NOW


जहीर खान

भारत के इस दिग्गज पेसर ने 194 वनडे मैचों में 269 विकेट हासिल किए. जहीर का बेस्ट 42 रन देकर पांच विकेट था. उनका इकॉनमी रेट 4.95 का रहा. और करियर में सात बार उन्होंने पारी में चार और 1 बार पारी में पांच विकेट लिए.

कपिल देव

भारत के महानतम ऑलराउंडर कहे जाने वाले कपिल देव ने 225 वनडे इंटरनेशनल मैचों की 221 पारियों में 253 विकेट हासिल किए. इसमें उनका बेस्ट 43 रन देकर पांच विकेट था. उनका इकॉनमी रेट 3.71 रहा. कपिल ने तीन बार पारी में चार विकेट और एक बार पारी में पांच विकेट लिए.

वेंकटेश प्रसाद

कर्नाटक के इस मीडियम पेसर ने 161 मैचों की 160 पारियों में 196 विकेट लिए. उनका बेस्ट 27 रन देकर 5 विकेट रहा. और इकॉनमी रेट 4.67 का था. प्रसाद ने भी तीन बार पारी में चार विकेट और एक बार पारी में पांच विकेट लिए.

मोहम्मद शमी

मोहम्मद शमी ने 101 वनडे मैच खेले हैं. चोट से वापसी कर चैंपियंस ट्रॉफी में धमाल मचाने को तैयार शमी ने 195 विकेट लिए हैं. उनका बेस्ट 57 रन देकर सा विकेट है. उन्होंने 10 बार पारी में चार विकेट और 5 बार पारी में पांच विकेट लिए हैं. शमी का इकॉनमी रेट 5.55 है.

इरफान पठान

बाएं हाथ के इस पेसर ने 120 वनडे मैचों में 173 विकेट लिए. उनका बेस्ट 27 रन देकर पांच विकेट रहा. उनका इकॉनमी रेट 5.26 का था. उन्होंने चार बार पारी में पांच विकेट और दो बार पारी में पांच विकेट लिए.

मनोज प्रभाकर

मनोज प्रभाकर ने भारत के लिए 130 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले. इसकी 127 पारियों में उन्होंने 157 विकेट लिए. उनका बेस्ट 33 रन देकर 5 विकेट लिए. उन्होंने चार बार पारी में चार विकेट और दो बार पारी में पांच विकेट लिए.

आशीष नेहरा

आशीष नेहरा ने भारत के लिए 117 वनडे इंटरनेशल मैच खेले. इसमें उन्होंने 155 विकेट लिए. उनका बेस्ट 23 रन देकर छह विकेट रहा. उनका इकॉनमी 5.21 का रहा. उन्होंने पांच बार पारी में चार विकेट और दो बार पारी में पांच विकेट रहे.

जसप्रीत बुमराह

जसप्रीत बुमराह ने भारत के लिए 89 वनडे मैच खेले हैं. बुमराह ने इन 89 मैचों में 149 विकेट लिए हैं. उनका बेस्ट 19 रन देकर छह विकेट रहा है. उनका इकॉनमी 4.59 का है. उन्होंने छह बार पारी में चार और दो बार पारी में पांच विकेट लिए हैं.

trending this week