×

IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बाएं हाथ के टॉप-10 तेज गेंदबाज, पांच इस सीजन भी दिखेंगे

इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों की लिस्ट में ट्रेंट बोल्ट टॉप पर हैं. वह इस सीजन मुंबई इंडियंस के लिए खेलते नजर आएंगे.

Boult wicket

(Image credit- IPL)

Most wickets for a left arm pace bowler in the IPL: आईपीएल 2025 की शुरूआत होने में चंद दिन बाकी है. आईपीएल 2025 के ओपनिंग मैच में केकेआर और आरसीबी की टीमें भिड़ेगी. आईपीएल में बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों ने भी काफी प्रभावित किया है. इस लिस्ट में टीम इंडिया के गेंदबाजों का जलवा है. IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बाएं हाथ के टॉप-7 तेज गेंदबाज…

Trent Boult
(Image credit- IPL)

01. ट्रेंट बोल्ट (121 विकेट)

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट इस सूची में टॉप पर हैं. ट्रेंट बोल्ट ने 2015-2024 के बीच 104 मैच में 121 विकेट हासिल किए हैं. ट्रेंट बोल्ट आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स, दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा रहे हैं. उन्होंने 26.69 की औसत और 8.29 की इकॉनोमी से गेंदबाजी की है. ट्रेंट बोल्ट आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते नजर आएंगे.

Ashish Nehra
(Image credit- IPL)

02. आशीष नेहरा (106 विकेट)

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा का नाम लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. आशीष नेहरा ने 2008-2017 के बीच 88 मैच में कुल 106 विकेट अपने नाम किए हैं. उन्होंने आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स, दिल्ली डेयरडेविल्स, मुंबई इंडियंस, पुणे वारियर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेला है. आशीष नेहरा ने आईपीएल में 23.53 की औसत और 7.84 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है.

Zaheer Khan
(Image credit- IPL)

TRENDING NOW


03. जहीर खान (102 विकेट)

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने 2008-2017 के बीच आईपीएल के 100 मैच में 102 विकेट चटकाए हैं. जहीर खान ने आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स, मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेला है. उन्होंने 27.27 की औसत और 7.58 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है.

Jaydev Unadkat
(Image credit- IPL)

04. जयदेव उनादकट (99 विकेट)

भारतीय गेंदबाज जयदेव उनादकट का नाम लिस्ट में चौथे नंबर पर है. जयदेव उनादकट ने 2010-2024 के बीच 105 मैच में कुल 99 विकेट लिए हैं. उनादकट ने दिल्ली डेयरडेविल्स. कोलकाता नाइट राइडर्स, लखनऊ सुपरजायंट्स, मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स, राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, सनराइजर्स हैदराबाद का प्रतिनिधित्व किया है. आईपीएल 2025 में वह सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा होंगे. उनादकट ने आईपीएल में 32.21 की औसत और 8.97 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है.

RP Singh
(Image credit- IPL)

05. आरपी सिंह (90 विकेट)

टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज आरपी सिंह इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं. आरपी सिंह ने 2008-2016 के बीच 82 मैच में 90 विकेट हासिल किए हैं. उन्होंने 25.97 की औसत और 7.90 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है. आरपी सिंह ने आईपीएल में डेक्कन चार्जर्स, कोच्चि टक्कर्स केरला, मुंबई इंडियंस, राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेला है.

Irfan Pathan
(Image credit- IPL)

06. इरफान पठान (80 विकेट)

भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान का नाम लिस्ट में छठे नंबर पर है. इरफान पठान ने 2008-2017 के बीच 103 मैच में 80 विकेट अपने नाम किए हैं. इरफान पठान का औसत 33.11 और इकॉनोमी 7.77 का रहा है. इरफान पठान ने आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स, गुजरात लायंस, किंग्स इलवेन पंजाब, राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेला है,

Arshdeep Singh
(Image credit- IPL)

07. अर्शदीप सिंह (76 विकेट)

भारत के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह का नाम लिस्ट में सातवें नंबर पर है. अर्शदीप सिंह ने 2019-2024 के बीच 65 मैच में 76 विकेट हासिल किए हैं. उन्होंने 27.00 की औसत और 9.02 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है. अर्शदीप सिंह ने किंग्स इलवेन पंजाब और पंजाब किंग्स के लिए खेला है. आईपीएल 2025 में वह पंजाब किंग्स के लिए खेलते नजर आएंगे.

Khaleel Ahmed
(Image credit- IPL)

08. खलील अहमद (74 विकेट)

भारत के तेज गेंदबाज खलील अहमद ने साल 2018-2024 के बीच 57 मैच में कुल 74 विकेट चटकाए हैं. उन्होंने 25.41 की औसत और 8.84 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है. खलील अहमद आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल चुके हैं. आईपीएल 2025 में खलील अहमद चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलते नजर आएंगे.

Mitch Mcclenaghan
(Image credit- IPL)

09. मिशेल मैक्लेनाघन (71 विकेट)

न्यूजीलैंड के मिशेल मैक्लेनाघन का नाम इस लिस्ट में नौवें नंबर पर हैं. मिशेल मैक्लेनाघन ने 2015-2019 के बीच 56 मैच में 71 विकेट अपने नाम किए हैं. उन्होंने 25.39 की औसत और 8.49 की इकॉनोमी से गेंदबाजी की है. मिशेल मैक्लेनाघन ने आईपीएल में सिर्फ मुंबई इंडियंस के लिए खेला है.

T Natrajan
(Image credit- IPL)

10. टी. नटराजन (67 विकेट)

भारत के तेज गेंदबाज टी. नटराजन का नाम लिस्ट में दसवें नंबर पर हैं. टी. नटराजन ने 2017-2024 के बीच 61 मैच में 67 विकेट अपने नाम किए हैं. टी. नटराजन ने आईपीएल में 29.38 की औसत और 8.83 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है. वह आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा रहे हैं. आईपीएल 2025 में वह दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते नजर आएंगे.

trending this week