×

वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा बोल्ड करने वाले गेंदबाज

वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में मुरलीधरन सबसे आगे हैं. लेकिन बोल्ड के जरिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज कौन से हैं. बोल्ड से विकेट लेने का मजा ही कुछ अलग होता है. तो देखते हैं आखिर कौन हैं वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट बोल्ड के जरिए...

वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में मुरलीधरन सबसे आगे हैं. लेकिन बोल्ड के जरिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज कौन से हैं. बोल्ड से विकेट लेने का मजा ही कुछ अलग होता है. तो देखते हैं आखिर कौन हैं वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट बोल्ड के जरिए हासिल करने वाले.

वसीम अकरम

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने वनडे क्रिकेट में कुल 502 विकेट लिए हैं. इसमें से 176 विकेट उन्होंने बोल्ड पर हासिल किए हैं. यानी उनके कुल विकेट का 35.05 विकेट बोल्ड से हासिल हुए हैं. वसीम अकरम ने 35.05 प्रतिशत विकेट बोल्ड से हासिल किए.

वकार यूनिस

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वकार यूनिस को भी उनकी रफ्तार और स्विंग के लिए जाना जाता था. यूनिस ने 262 मैचों में कुल 416 विकेट लिए. इसमें से 151 विकेट उन्होंने बोल्ड से हासिल किए. यूनिस के 36.29 विकेट बोल्ड से आए.

TRENDING NOW


मुथैया मुरलीधरन

श्रीलंका के इस महान ऑफ स्पिनर ने 350 मैचों में कुल 534 विकेट लिए. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मुरलीधरन ने सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं. मुरली ने वनडे क्रिकेट में 122 विकेट बोल्ड किए. यानी उनके कुल विकेट के 22.84 प्रतिशत बोल्ड से आए.

लसिथ मलिंगा

श्रीलंका के इस यॉर्कर उस्ताद ने 226 वनडे मैचों में 338 विकेट लिए. उन्होंने 104 विकेट बोल्ड से हासिल किए. उनके कुल विकेट में से 30.76 प्रतिशत विकेट बोल्ड से हासिल किए.

शाहिद अफरीदी

शाहिद अफरीदी ने 398 मैचों में कुल 395 विकेट लिए. पाकिस्तान के इस खिलाड़ी ने भी 104 विकेट बोल्ड से हासिल किए. यानी अफरीदी के वनडे में कुल विकेटों के 26.32 विकेट बोल्ड से आए.

अनिल कुंबले

भारत के इस गेंदबाज ने अपने 271 वनडे इंटरनैशनल मैचों में कुल 337 विकेट लिए. इसमें से 92 विकेट बोल्ड से आए. यानी कुल विकेटों का 27.92 विकेट उन्होंने बोल्ड से आए.

trending this week