×

TOP 5: दुबई में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय, 4 तो ले चुके हैं संन्यास

Top 5 Indian Batters With Most Runs on Dubai International Cricket Stadium: दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर भारत के लिए सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज कौन से हैं.

indian Team will be playing its matches in Dubai in ICC Champions Trophy 2025

indian Team will be playing its matches in Dubai in ICC Champions Trophy 2025

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से हो रहा है. यूं तो इसकी मेजबानी पाकिस्तान के पास है लेकिन भारतीय टीम अपने मैच यूएई के दुबई में खेलेगी. भारत ने सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान का दौरा करने से इनकार कर दिया था. और इसके बाद आईसीसी ने इस टूर्नमेंट को हाईब्रिड मॉडल में करवाने का फैसला किया. देखते हैं कि दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज कौन से हैं.

Indian Batter Shikhar Dhawan Has a Brilliant record at dubai

शिखर धवन

आईसीसी टूर्नमेंट में कमाल का खेल दिखाने वाले इस बल्लेबाज ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट मैदान पर भी बेहतरीन बल्लेबाजी की है. धवन दुबई में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं. उन्होंने 5 मैचों की 5 पारियों में 342 रन बनाए हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर 127 का है. धवन का बैटिंग औसत इस मैदान पर 68.40 का है. इसमें दो सेंचुरी शामिल हैं.

Rohit Sharma Record

रोहित शर्मा

रोहित दुबई में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों में दूसरे पायदान पर हैं. रोहित ने 5 मैचों की 5 पारियों में 105.66 के बेहतरीन औसत से 317 रन बनाए हैं. रोहित ने एक सेंचुरी और 2 हाफ सेंचुरी इस मैदान पर लगाई हैं. वह दो बार नॉट-आउट रहे हैं.

Rayudu batting for Indian team
Ambati Rayudu

TRENDING NOW


अंबाती रायुडू

अंबाती रायुडू भारत के लिए इस मैदान पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में तीसरे नंबर पर हैं. रायुडू ने छह मैचों की छह पारियों में 43.75 के औसत से 175 रन बनाए हैं. रायुडू ने इस मैदान पर दो हाफ सेंचुरी लगाई हैं.

Dinesh karthik
(Image credit- X)

दिनेश कार्तिक

भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने 6 मैचों की पांच पारियों में इस मैदान पर 146 रन बनाए हैं. कार्तिक का इस मैदान पर रिकॉर्ड 48.66 का है. उन्होंने इस मैदान पर कोई सेंचुरी या हाफ सेंचुरी नहीं लगाई है.

MS Dhoni

महेंद्र सिंह धोनी

महेंद्र सिंह धोनी ने इस मैदान पर छह मैच खेले हैं लेकिन वह कुछ कमाल नहीं कर पाए हैं. धोनी का बैटिंग औसत इस मैदान पर सिर्फ 19.25 का है. उन्होंने कुल 77 रन ही इस मैदान पर लगाए हैं.

trending this week