×

बांग्लादेश को चटाई थी धूल, आईसीसी ने इस खिलाड़ी को दिया बड़ा सम्मान

महिला वर्ग में चोले ट्रायन ने वेस्टइंडीज की कप्तान हेली मैथ्यूज और भारत की स्टार बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स को पछाड़ते हुए यह पुरस्कार जीता.

Muhammad Waseem

(Image credit- X)

ICC POTM Award: संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के कप्तान मोहम्मद वसीम को मई 2025 के लिए आईसीसी पुरुष ‘प्लेयर ऑफ द मंथ’ पुरस्कार के लिए चुना गया है. वसीम ने स्कॉटलैंड के ब्रैंडन मैकमुलेन और यूएसए के मिलिंद कुमार को पछाड़ते हुए दूसरी बार यह पुरस्कार जीता है.

मोहम्मद वसीम ने मई महीने आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप लीग 2 और बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन के आधार पर यह अवार्ड जीता है. वसीम ने बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज में 2 अर्धशतक सहित कुल 145 रन बनाए थे और टीम को 2-1 से सीरीज में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी.

Muhammad Waseem
Muhammad Waseem

वसीम को दूसरी बार मिला आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ पुरस्कार

पुरस्कार जीतने के बाद मोहम्मद वसीम ने कहा, मुझे दूसरी बार आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ पुरस्कार जीतने की खुशी है. मैं आईसीसी और मेरे लिए वोट करने वालों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, मैं अपनी टीम के सभी सदस्यों और सहयोगी स्टाफ का भी शुक्रिया अदा करना चाहता हूं क्योंकि यह पुरस्कार जितना मेरे लिए है उतना ही उनके लिए भी है.

Muhammad Waseem
Muhammad Waseem

हमारा लक्ष्य बड़ी टीमों को हराना है: वसीम

आईसीसी को दिए एक बयान में वसीम ने कहा, मई के महीने में हमें शारजाह में बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में ऐतिहासिक जीत मिली। यह जीत यूएई क्रिकेट के विकास और देश में प्रतिभा की गहराई को दर्शाती है. यह सीरीज पूरी टीम के प्रयास से जीती गई और मुझे सबसे ज्यादा खुशी टीम में शामिल नए खिलाड़ियों और युवाओं के प्रदर्शन से हुई, जिन्होंने अविश्वसनीय जोश और जज्बा दिखाया. वसीम ने आगे कहा, “हमारा लक्ष्य अपने खेल में सुधार करते हुए बड़ी टीमों को हराना है और प्रमुख अंतरराष्ट्रीय इवेंट में अपनी उपस्थिति दर्ज कराना है

Muhammad-Waseem
Muhammad-Waseem

TRENDING NOW


बांग्लादेश सीरीज में किया था दमदार प्रदर्शन

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 में 39 गेंद पर 7 चौके की मदद से मोहम्मद वसीम ने 54 रन बनाए थे, वहीं दूसरे मैच में उन्होंने 42 गेंद पर 5 छक्के और 9 चौके की मदद से 82 रन की पारी खेली थी, जिसने उनकी टीम को 206 रन का बड़ा लक्ष्य हासिल कराने में अहम भूमिका निभाई थी. तीसरे मैच में वह सिर्फ 9 रन बना सके थे. तीन मैचों की सीरीज यूएई ने 2-1 से अपने नाम की. दमदार बैटिंग के लिए मोहम्मद वसीम को ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुना गया और इसी प्रदर्शन ने उन्हें मई महीने के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मंथ’ का खिताब भी दिला दिया.

Chloe Tryon
(Image credit- @ProteasWomenCSA X)

चोले ट्रायन ने जीता आईसीसी महिला प्लेयर ऑफ द मंथ का पुरस्कार

वहीं साउथ अफ्रीकी ऑलराउंडर चोले ट्रायन ने मई महीने के लिए आईसीसी का महिला प्लेयर ऑफ द मंथ का पुरस्कार जीता है. चोले ने वेस्टइंडीज की कप्तान हेली मैथ्यूज और भारत की स्टार बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स को पछाड़ते हुए यह पुरस्कार जीता.

Chloe Tryon Bowling
(Image credit- @ProteasWomenCSA X)

त्रिकोणीय सीरीज में किया था प्रभावित

चोले ट्रायन हाल ही में श्रीलंका में त्रिकोणीय सीरीज में अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया था. भारत के खिलाफ मैच में उन्होंने 43 गेंद पर 4 चौके और 5 छक्के लगाते हुए 67 रन बनाने के अलावा, उन्होंने स्मृति मंधाना का अहम विकेट लिया था. इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मैच में ट्रायन ने 51 गेंद पर 4 चौके और 5 छक्के लगाते हुए 74 रन की पारी खेली थी, इसके अलावा 34 रन देकर 5 विकेट लिए थे। इसमें हैट्रिक शामिल था.

Chloe Tryon fifty
(Image credit- @ProteasWomenCSA X)

मुझे इस पुरस्कार की उम्मीद नहीं थी: ट्रायन

ट्रायन ने कहा, मुझे इस पुरस्कार की उम्मीद नहीं थी, लेकिन, मैं इसे एक बड़ी उपलब्धि के रूप में देखती हूं। मेरा लक्ष्य श्रीलंका में किए गए प्रदर्शन को बरकरार रखना है, आगामी वेस्टइंडीज सीरीज और भारत में होने वाले वनडे विश्व कप 2025 में मैं टीम के लिए अहम योगदान चाहती हूं. 31 वर्ष की ट्रायन ने साउथ अफ्रीका के लिए 3 टेस्ट, 110 वनडे और 110 टी 20 खेले हैं. टेस्ट में 119 रन 4 विकेट, वनडे में 13 अर्धशतक की मदद से 2065 रन और 53 विकेट, टी20 में 1254 रन और 39 विकेट उनके नाम हैं.

trending this week