×

न न्यूयॉर्क, न फ्लोरिडा... इस मैदान पर होंगे ओलिंपिक में क्रिकेट मैच

ओलंपिक 2028 में क्रिकेट के मुकाबले कहां खेले जाएंगे इसका खुलासा हो गया है.

Olympics में 128 साल के लंबे इंतजार के बाद क्रिकेट के वापसी होने जा रही है. एलए ओलंपिक में क्रिकेट का रोमांच फैंस को देखने को मिलेगा. कुछ समय पहले तक यह साफ नहीं हो पाया था कि ओलंपिक के दौरान क्रिकेट की मेजबानी कौन सा स्टेडियम करेगा. अब इसपर से पर्दा उठ गया है और क्रिकेट फैंस को यह बता दिया गया है कि ओलंपिक में क्रिकेट की मेजबानी कौन सा स्टेडियम करेगा.

दक्षिण कैलिफोर्निया का पोमोना शहर 2028 में लॉस एंजिल्स में होने वाले ओलंपिक खेलों के दौरान क्रिकेट प्रतियोगिता की मेजबानी करेगा. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने मंगलवार देर रात को यह घोषणा की.

Indian Cricket Team

क्रिकेट प्रतियोगिता में पुरुष और महिला वर्ग में छह-छह टीमें भाग लेंगी. इसका आयोजन पोमोना के फेयरग्राउंड में होगा. यह शहर ओलंपिक खेलों के मुख्य शहर लॉस एंजिल्स से 48 किलोमीटर दूर है. यह खेल 128 साल बाद ओलंपिक का हिस्सा बनने जा रहा है.

Indian women cricket team

TRENDING NOW


आईसीसी के चेयरमैन जय शाह ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘हम लॉस एंजिल्स 2028 में क्रिकेट के आयोजन स्थल की घोषणा का स्वागत करते हैं क्योंकि यह ओलंपिक में हमारे खेल की वापसी की तैयारी की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.’’

One team may be GUARANTEED spot in 2028 LA Olympic Games, it's not India, Pakistan or Australia

उन्होंने कहा, ‘‘क्रिकेट एक बेहद लोकप्रिय खेल है, लेकिन यह खेल का विस्तार करने का एक शानदार अवसर होगा. तेज-तर्रार, रोमांचक टी20 प्रारूप में ओलंपिक में क्रिकेट नए दर्शकों को आकर्षित करेगा.’’

Indian Cricket Team

क्रिकेट इससे पहले 1900 के पेरिस ओलंपिक खेलों का हिस्सा था. इसे अक्टूबर 2023 में मुंबई में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के 141वें सत्र के बाद लॉस एंजिल्स ओलंपिक कार्यक्रम में शामिल किया गया.

trending this week