×

IPL के इतिहास में सबसे ज्यादा मेडिन ओवर फेंकने वाले गेंदबाज, एक पर तो लग चुके हैं मारपीट के आरोप

IPL के इतिहास में अगर सबसे ज्यादा मेडिन ओवर फेंकने वाले गेंदबाजों की बात करें चोटी पर संयुक्त रूप से ऐसा गेंदबाज है जो अपनी गेंदबाजी के लिए तो मशहूर रहा लेकिन अपने रवैये के चलते उसे कई बार आलोचनाओं का सामना करना पड़ा

Jasprit Bumrah

(Image credit- Mumbai Indians X)

टी20 क्रिकेट बल्लेबाजों का खेल कहा जाता है. यहां ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करना सबसे अहम माना जाता है. इस बीच कुछ ऐसे भी गेंदबाज होते हैं जो किफायत से गेंदबाजी करते है. और कई बार मेडिन ओवर भी फेंक देते हैं. एक नजर डालते हैं आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा मेडिन ओवर फेंकने वाले गेंदबाजों के बारे में.

Bhuvneshwar Kumar

भुवनेश्वर कुमार

इस सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेल रहे भुवनेश्वर कुमार ने 2011 से 2015 के बीच कुल 181 मैच खेले हैं. दाएं हाथ के इस स्विंग गेंदाबज ने कुल 670.4 ओवर फेंके हैं इसमें से 14 ओवर मेडिन हैं.

Praveen Kumar
Praveen Kumar

प्रवीण कुमार

दाएं हाथ के इस गेंदबाज के पास गेंद को जादू की तरह स्विंग करवाने की काबिलियत थी. उन्होंने 2008 से 2017 के बीच कुल 119 मैच खेले और इसमें 420.4 ओवर फेंके. उनके 14 ओवर मेडिन रहे. हालांकि वह अपने खेल से ज्यादा मैदान पर और बाहर अपने रवैये के चलते आलचकों के निशाने पर रहे. उन पर मारपीट के आरोप तक लगे.

Trent Boult
Trent Boult

TRENDING NOW


ट्रेंट बोल्ट

न्यूजीलैंड का यह पेसर इस सीजन में मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा है. बाएं हाथ का यह पेसर साल 2015 से इस लीग में खेल रहा है. वह केकेआर, दिल्ली, राजस्थान और हैदराबाद की टीम का हिस्सा रहा है. उन्होंने 110 मैच खेले हैं और इसमें 409.3 ओवर फेंके हैं और 11 बार मेडिन ओवर फेंके हैं.

इरफान पठान

इरफान पठान 2008 से 2017 तक आईपीएल में खेले. इसके बाद वह कॉमेंट्री टीम का हिस्सा रहे. लेकिन इस बार उन्हें वह जिम्मेदारी नहीं दी गई. पठान ने आईपीएल में दिल्ली, गुजरात लायंस, पंजाब, पुणे और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमों का हिस्सा रहे. बाएं हाथ के इस इस पेसर ने 103 मैचों में 340.3 ओवर फेंके. उन्होंने कुल 10 ओवर मेडिन फेंके.

Dhawal Kulkarni
Dhawal Kulkarni

धवल कुलकर्णी

मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले धवल कुलकर्णी ने साल 2008 से 2021 तक आईपीएल में हिस्सा लिया. दाएं हाथ के इस पेसर ने गुजरात लायंस, मुंबई और राजस्थान के लिए घरेलू क्रिकेट खेला. उन्होंने 92 मचैचों में 297.5 ओवर फेंके और 8 ओवर मेडिन फेंके.

Jasprit Bumrah
Jasprit Bumrah

जसप्रीत बुमराह

मुंबई इंडियंस का इस तेज रफ्तार गेंदबाज को इस समय दुनिया का बेस्ट पेसर माना जाता है. जसप्रीत बुमराह ने 2013 से अभी तक कुल 135 मैच खेले हैं और इसमें उन्होंने 516.5 ओवर फेंके हैं. और इसमें से 8 ओवर मेडिन हैं.

Lasith malinga
Lasith malinga

लसिथ मलिंगा

मुंबई इंडियंस से ही अपना पूरा करियर खेलने वाले मलिंगा ने 2009 से 2019 के बीच कुल 122 मैचों में 471.1 ओवर फेंके और उनके 8 ओवर मेडिन थे.

Sandeep Sharma
Sandeep Sharma

संदीप शर्मा

इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा हैं संदीप शर्मा. संदीप 2013 से आईपीएल का हिस्सा हैं. उन्होंने पंजाब, राजस्थान और सनराइजर्स के लिए आईपीएल में हिस्सा लिया है. उन्होंने कुल 134 मचैो में 494.5 ओवर फेंके हैं और इसमें से 8 ओवर मेडिन हैं.

trending this week