×

IPL 2025: जल्द ही भारत के लिए खेलते दिख सकते हैं ये 7 अनकैप्ड सितारे!

IPL 2025 में कई खिलाड़ी कमाल कर रहे हैं. और इनमें से कई जल्द ही भारत के लिए खेलते हुए नजर आ सकते हैं. अगले साल टी20 वर्ल्ड कप होना है और उससे पहले भारत के होने वाले टी20 मुकाबलों में इनमें से कई खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है.

Priyansh Arya Century

Priyansh Arya Century

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में कई ऐसे खिलाड़ी धमाल मचा रहे हैं जिन्होंने अभी तक भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है. लेकिन इस सीजन में उनके प्रदर्शन को देखते हुए कहा जा सकता है कि इनमें से कई खिलाड़ी जल्द ही भारत के लिए खेलते हुए नजर आ सकते हैं. अगले साल फरवरी-मार्च में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है. और उससे पहले भारत को 18 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने हैं.

क्या है टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारत टी20 का शेड्यूल

भारत को अगस्त में बांग्लादेश के दौरे पर तीन टी20 इंटरनेशनल, अक्तूबर में ऑस्ट्रेलिया में पांच, साउथ अफ्रीका भारतीय टीम भारत के पूरे दौरे पर आएगी और इसमें पांच टी20 खेलेगी, और जनवरी में न्यूजीलैंड भारत का दौरा करेगी और इस दौरे में वह भारत को पांच टी20 इंटरनेशनल मैच खेलेगी. तो देखते हैं कौन से हो सकते हैं वे 7 खिलाड़ी.

Priyansh Arya
Priyansh Arya Century

प्रियांश आर्या

पंजाब किंग्स के इस सलामी बल्लेबाज का यह पहला आईपीएल सीजन है. लेकिन इसमें उन्होंने बहुत प्रभावी खेल दिखाया है. बाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने अभी तक 323 रन बनाए हैं. लेकिन जिस रफ्तार से उन्होंने बल्लेबाजी की है वह बहुत मायने रखता है. उनका स्ट्राइक-रेट 200.62 का है. अपने पहले ही सीजन में वह एक सेंचुरी लगा चुके हैं. आर्या का बल्लेबाजी औसत 35.88 का है. भारत को अगले साल घरेलू धरती पर खेला जाना है. भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर के आर्या को पसंद करने की खबरें भी आ चुकी हैं. ऐसे में टी20 के लिए यह युवा खिलाड़ी जल्द ही डेब्यू कर सकता है.

TRENDING NOW


प्रभसिमरन सिंह

पंजाब किंग्स का ही यह दूसरा सलामी बल्लेबाज लंबे वक्त से आईपीएल का हिस्सा है. इस साल उन्होंने 9 मैचों में 292 रन बनाए हैं. उनका बल्लेबाजी औसत 32.44 का है. उन्होंने दो हाफ सेंचुरी लगाई हैं. इस सीजन में उनका स्ट्राइक-रेट 168.78 का है. प्रभसिमरन यूं तो 2019 से आईपीएल में खेल रहे हैं लेकिन 2023 से पहले तक उन्हें छह ही मैच खेलने का मौका मिला. 2023 और 2024 में उन्होंने 14-14 मैच खेले. पंजाब के इस आक्रामक बल्लेबाज को भी जल्द ही टीम इंडिया में मौका मिल सकता है. वह विकेटकीपिंग भी कर सकते हैं और यह उन्हें एक अतिरिक्त लाभ देता है.

Angkrish-Raghuvanshi
(Image credit- IPL)

अंगकृष रघुवंशी

कोलकाता नाइट राइडर्स के इस बल्लेबाज को 2025 के आईपीएल में एक सरप्राइज के तौर पर देखा जा रहा है. उन्होंने 8 मैचों में 197 रन बनाए हैं. उनका बल्लेबाजी औसत 39.40 का है. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज का स्ट्राइक-रेट 149.24 का है. इसके साथ ही वह बाएं हाथ से स्पिन गेंदबाजी भी कर सकते हैं. भारत को अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 मुकाबले खेलने हैं. और रघुवंशी के हालिया प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें इस इनमें से किसी सीरीज में मौका मिल सकता है.

Ashutosh Sharma
Ashutosh Sharma

आशुतोष शर्मा

दिल्ली कैपिटल्स के इस रेलवे के बल्लेबाज ने निचले क्रम में आकर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की है. दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल रहे दाएं हाथ के इस खिलाड़ी की काबिलियत मैच को फिनिश करने की है. आशुतोष के आने से बल्लेबाजी क्रम में जरूरी गहराई आती है. दाएं हाथ के इस खिलाड़ी की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जल्द ही उन्हें टीम इंडिया का हिस्सा बना सकती है.

साई किशोर

गुजरात टाइटंस के बाएं हाथ के इस स्पिनर ने इस सीजन में अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है. बाएं हाथ के इस स्पिनर ने अभी तक 8 मैचों में 22 विकेट लिए हैं. उनका इकॉनमी रेट 8.22 का रहा है. हालांकि टीम इंडिया में उनका सीधा मुकाबला अक्षर पटेल से होगा. लेकिन बांग्लादेश की सीरीज, जहां उम्मीद है कि कम अनुभवी खिलाड़ी जाएंगे, में उन्हें मौका मिल सकता है.

Vaibhav Arora
Vaibhav Arora

वैभव अरोड़ा

कोलकाता नाइट राइडर्स के इस पेसर ने अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया है. 8 मैचों में उन्होंने 11 विकेट लिए है. वैभव ने नई गेंद के साथ आक्रमण करने के साथ-साथ पुरानी गेंद से भी उपयोगी खेल दिखाया है. और जिस तरह के भारतीय कोच गौतम गंभीर तेज रफ्तार गेंदबाजों पर भरोसा करते हैं, उसमें अरोड़ा अगर जल्द ही भारतीय जर्सी में नजर आ जाएं तो हैरानी नहीं होगी.

Suyash Sharma
Suyash Sharma

सुयश शर्मा

सुयश शर्मा को आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के तब के कप्तान नितीश राणा लेकर आए थे. तब तक सुयश ने घरेलू क्रिकेट में डेब्यू भी नहीं किया था. लेकिन तब से लेकर अब तक सुयश के खेल में काफी सुधार हुआ है. 2023 में डेब्यू करने के बाद 2024 में उन्हें सिर्फ दो मैच खेलने का मौका मिला. लेकिन इस बार वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम का हिस्सा हैं. अभी तक उन्होंने टीम के लिए 9 मैच खेले हैं. हालांकि उन्होंने सिर्फ चार विकेट लिए हैं लेकिन रनों पर लगाम लगाने में वह सफल रहे हैं. उन्होंने 7.97 के इकॉनमी रेट से गेंदबाजी की है. जिससे बल्लेबाजों पर दबाव बनता है.

trending this week