×

WTC फाइनल के लिए प्राइज मनी का हुआ ऐलान, विजेता पर बरसेगा पैसा, उपविजेता भी होंगे मालामाल

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए आईसीसी ने आज प्राइज मनी का ऐलान कर दिया है.

WTC 2025-27

WTC 2025-27

WTC Final Prize Money Announced: आईपीएल 2025 के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की प्राइज मनी का ऐलान कर दिया गया है. आईसीसी के अध्यक्ष जय शाह ने आज इसका ऐलान करते हुए बताया कि खिताब जीतने वाली टीम को कितनी बड़ी धनराशि मिलने वाली है.

South African Test team during the match against Bangladesh

जय शाह ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से इसकी जानकारी फैंस के साथ साझा की है. इस बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीतने वाली टीम को 3.6 मिलियन डॉलर यानि करीब 30 करोड़ रुपये मिलेंगे.

Australia test team

विजेता टीम के अलावा उपविजेता टीम को भी बड़ी धनराशि मिलने वाली है. फाइनल मुकाबले में हारने वाली टीम भी मालामाल होगी. उपविजेता को आईसीसी की ओर से 2.1 मिलियन डॉलर यानि करीब 18 करोड़ रुपये मिलेंगे.

New ICC Chairman Jay Shah

TRENDING NOW


वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए आईसीसी ने इस बार कुल मिलाकर रिकॉर्ड 49.27 करोड़ रुपये की धनराशि का ऐलान किया है.

Indian test team

भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के रैंकिंग में तीसरे स्थान पर रही थी. टीम इंडिया को 1.44 मिलियन डॉलर मिलने वाले हैं. भारत को 12.31 करोड़ रुपये की धनराशि मिलने वाली है.

Pat cummins

आईसीसी चीफ जय शाह के रिकॉर्ड प्राइज मनी का ऐलान यह बताता है कि वह टेस्ट क्रिकेट में नई जान डालना चाहते हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि 11 जून से लॉर्ड्स में होने वाले ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खिताबी मुकाबले में कौन बाजी मारता है.

trending this week