×

IPL 2025: प्लेऑफ में पंजाब किंग्स का पहुंचना तय, बन रहा है यह खास संयोग

पंजाब किंग्स की टीम के पास अभी 15 अंक है और टीम के तीन मुकाबले शेष हैं

Punjab Kings

(Image credit- @PunjabKingsIPL X)

आईपीएल 2025 दोबारा 17 मई से शुरू होने वाला है. पंजाब किंग्स की टीम साल 2014 के बाद से अपने पहले आईपीएल प्लेऑफ में पहुंचने की कगार पर है. पंजाब किंग्स की टीम के पास अभी 15 अंक है और टीम के तीन मुकाबले शेष हैं. पंजाब किंग्स की टीम के लिए इस सीजन एक खास संयोग बन रहा है जो टीम को प्लेऑफ में पहुंचा सकती है.

Punjab Kings Win
(Image credit- IPL X)

प्वॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है पंजाब किंग्स की टीम

पंजाब किंग्स की टीम ने इस सीजन अब तक 11 मैच खेले हैं, जिसमें टीम ने सात मुकाबले जीते हैं. टीम का एक मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था. 11 मैच में टीम के पास 15 अंक है और टीम के तीन मुकाबले शेष हैं. टीम प्वॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है.

pbks
pbks

पंजाब किंग्स को प्लेऑफ में पहुंचा रहा है यह खास संयोग

पंजाब किंग्स की टीम के लिए प्लेऑफ में पहुंचने का एक खास संयोग बन रहा है. आईपीएल का फाइनल मुकाबला जब भी जून में खेला गया है. पंजाब किंग्स की टीम ने प्लेऑफ तक का सफर तय किया है.

Praveen Kumar
Praveen Kumar

TRENDING NOW


साल 2008 में पहली बार हुआ था ऐसा

आईपीएल 2008 जो टूर्नामेंट का ओपनिंग सीजन था, जब पंजाब किंग्स की टीम ने प्लेऑफ में जगह बनाई थी. आईपीएल 2008 का फाइनल मुकाबला 01 जून को खेला गया था. पंजाब किंग्स की टीम को दूसरे सेमीफाइनल में चेन्नई सुपरकिंग्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.

Virender Sehwag
Virender Sehwag

साल 2014 में भी पंजाब किंग्स ने प्लेऑफ में बनाई थी जगह

पंजाब किंग्स की टीम ने इसके बाद साल 2014 में प्लेऑफ तक का सफर तय किया. इस साल भी फाइनल मुकाबला 01 जून को खेला गया. पंजाब किंग्स की टीम इस सीजन फाइनल तक पहुंची थी, जहां टीम को फाइनल में केकेआर के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.

Yuzvendra Chahal and Shreyas Iyer Report
Yuzvendra Chahal and Shreyas Iyer Report

आईपीएल 2025 में भी पंजाब किंग्स के पास मौका

आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला 03 जून को खेला जाना है. पंजाब किंग्स की टीम प्लेऑफ के करीब पहुंच गई है. रविवार को जयपुर में होने वाले अपने अगले मैच में टीम राजस्थान रॉयल्स से भिड़ेगी. इसके बाद टीम का 24 मई को दिल्ली कैपिटल्स और 26 मई को मुंबई इंडियंस से मुकाबला होना है. टीम दो जीत के साथ आसानी से प्लेऑफ में पहुंच सकती है.

trending this week