×

27 साल से नहीं टूटा सचिन का रिकॉर्ड, कौन हैं एक साल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज

सचिन तेंदुलकर ने साल 1998 में कमाल की बल्लेबाजी की थी. इस एक साल में सचिन ने कुल 12 शतक लगाए थे. यह एक रिकॉर्ड है जो अभी तक कायम है.

Most Centuries in a Calendar Year 1998

Most Centuries in a Calendar Year 1998

किसी भी बल्लेबाज के लिए सेंचुरी बनाना खास होता है. और किसी-किसी साल एक बल्लेबाज का बल्ला खूब चल रहा होता है. तो उस साल वह खूब शतक भी बनाता है. तो हम देख रहे हैं एक साल में सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने वाले बल्लेबाजों को. यानी Batters With Most Centuries in A Calendar Year

सचिन तेंदुलकर – 1998

1998 को सचिन का साल कहा जाता है. यह वही साल था जब सचिन ने शारजाह में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक के बाद एक दो तूफानी पारियां सेचुरी लगाई थी. एक पारी को तो ड्रेजर्ट स्ट्रोम के नाम से भी याद किया जाता है. इस साल सचिन ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में 12 शतक लगाए थे. जो किसी भी बल्लेबाज द्वारा एक कैलेंडर ईयर में बनाए गए सबसे ज्यादा शतक हैं. सचिन तेंदुलकर ने इस साल 39 मैच खेले थे. और 68.67 के औसत से 2541 रन बनाए थे.

विराट कोहली-2018

विराट कोहली ने साल 2018 में एक बार फिर साल में 11 अंतरराष्ट्रीय शतक लगाए. इस कुल 37 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले थे. हमने एक बार फिर क्यों कहा यह आपको आगे पढ़ने पर पता चलेगा. विराट ने 2018 में 47 पारियों में कुल 2735 रन बनाए थे. उनका औसत 68.37 का रहा था.

TRENDING NOW

रिकी पोंटिंग- 2003

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने साल 2003 धमाका कर दिया था. इसी साल ऑस्ट्रेलिया ने भारत को वर्ल्ड कप के फाइनल में बुरी तरह हराया था. और फाइनल में रिकी पोंटिंग ने कमाल की सेंचुरी लगाई थी. 2003 में खेले गए कुल 45 मैचों में पोंटिंग ने 11 शतक लगाए थे. पोंटिंग ने 66.42 के औसत से 2657 रन बनाए थे.

विराट कोहली

तो जब हमने 2018 में एक बार फिर कहा था तब यही मतलब था कि कोहली यह कारनामा पहले भी कर चुके हैं. और यह साल था 2017. यानी सिर्फ एक साल पहले. कोहली इन बरसों में गजब के फॉर्म में थे. उन्होंने 46 मैचों की 52 पारियों में 11 अंतरराष्ट्रीय शतक लगाए थे. उन्होंने 2017 में कुल 2818 अंतरराष्ट्रीय शतक लगाए.

हाशिम अमला

साउथ अफ्रीका के इस दिग्गज बल्लेबाज ने 26 मैचों की 34 पारियों मं साल 2010 में कुल 10 शतक लगाए. अमला ने 2307 76.90 के औसत से बनाए.

अरविंद डि सिल्वा

अरविंद डि सिल्वा ने भी श्रीलंका को कई मैच जितवाए है. क्रिकेट के फैंस को याद होगा कि 1996 के वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत और फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने कितना धमाकेदार खेल दिखाया था. और उससे अगले साल यानी 1997 में भी डि सिल्वा ने धमाकेदार खेल दिखाया था. उस साल उन्होंने 39 मैचों की 46 पारियों में 10 सेंचुरी लगाई थीं.

रोहित शर्मा

भारत के रोहित शर्मा ने एक कैलेंडर ईयर में 10 सेंचुरी लगाई थीं. रोहित ने साल 2019 में यह कारनामा किया था. यह वही साल था जब वनडे वर्ल्ड कप में रोहित ने पांच शतक जड़ दिए थे. रोहित ने 2019 में 47 मैचों में 2442 रन बनाए थे.

trending this week