×

IND vs PAK: रोहित शर्मा और शाहीन अफरीदी में कौन पड़ा है किस पर भारी

Rohit Sharma vs Shaheen Shah Afridi: रोहित शर्मा और शाहीन शाह अफरीदी का जब आमना-सामना हुआ है तो कौन पड़ा है किस पर भारी.

Shaheen and Rohit

Shaheen and Rohit

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आज भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाएगा. भारत ने अपने पहले मैच में बांग्लादेश को हराया था. वहीं पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा था. भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले को भारतीय बल्लेबाजी और पाकिस्तानी गेंदबाजी के बीच जंग के तौर पर भी देखते हैं. पाकिस्तान की गेंदबाजी का इस समय सबसे बड़ा हथियार शाहीन शाह अफरीदी है जो शुरुआती ओवरों में ही विपक्षी टीम को नुकसान पहुंचाने में यकीन रखते हैं. और ऐसे में रोहित शर्मा पर दारोमदार बढ़ जाएगा. हम देखते हैं कि रोहित शर्मा का शाहीन शाह अफरीदी के खिलाफ रिकॉर्ड कैसा है.

टी20 वर्ल्ड कप, दुबई, शाहीन शाह अफरीदी और भारतीय बल्लेबाजी

मौका- टी20 वर्ल्ड कप 2021. भारत बनाम पाकिस्तान का मैच. जगह- दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम. पाकिस्तान के बाएं हाथ के पेसर शाहीन शाह अफरीदी ने अपने पहले ही ओवर की चौथी गेंद पर रोहित शर्मा को विकेटों के सामने पकड़ लिया. रोहित LBW हुए. इसके बाद भी शाहीन का कहर जारी रहा और उन्होंने अगले ओवर में केएल राहुल को बोल्ड कर दिया. इस मैच में शाहीन ने तीन विकेट लिए. इस मैच में शाहीन ने तीन विकेट लिए. तीसरा विकेट विराट कोहली का रहा जिन्होंने 57 रन बनाए.

अब काफी बदल चुका है वक्त

इसके बाद काफी वक्त गुजर चुका है. शाहीन में भी अब वह धार नजर नहीं आ रही. लेकिन उन्हें नजरअंदाज करने की गलती तो भारत कतई नहीं करना चाहेगा. अब से कुछ देर बाद जब भारत और पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मुकाबले में आमने-सामने होंगे तो भारतीय ओपनर्स, खास तौर पर रोहित शर्मा के सामने, शाहीन के प्रदर्शन पर सबकी नजर पर होगी.

TRENDING NOW


पाकिस्तान की गेंदबाजी बनाम भारत की बल्लेबाजी

पाकिस्तान की ताकत हमेशा से उसकी गेंदबाजी को माना जाता रहा है. और भारत की बल्लेबाजी उसका मजबूत पक्ष रही है. और आज जब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगी तो एक बार फिर इनके बीच मुकाबला देखा जाएगा.

नई गेंद है शाहीन की ताकत

शाहीन शाह अफरीदी नई गेंद से कमाल करते हैं. वह गेंद को आगे पिच करवाते हैं और स्विंग से बल्लेबाज को छकाने में उन्हें महारत हासिल है. खास तौर पर बाएं हाथ के इस पेसर की गेंद जब दाएं हाथ के बल्लेबाज के लिए अंदर की ओर स्विंग होती है तो उसे डेडली कह सकते हैं. तेज रफ्तार से स्विंग होती गेंद पर बचना बड़ी बात होती है.

रोहित हैं आक्रामक बल्लेबाज

रोहित शर्मा का इंटेंट ही अलग है. वह पहली ही गेंद से आक्रमण की रणनीति अपनाते हैं. वनडे इंटरनेशनल में बीते दो साल में उनका स्ट्राइक-रेट 119.5 का है. इसी से पता चलता है कि रोहित किस अंदाज में खेलना पसंद करते हैं. रोहित की कोशिश विपक्षी को शुरुआत से ही बैकफुट पर धकेलने की होती है.

Rohit vs Shaheen Record in ODI
Rohit vs Shaheen Record in ODI

रोहित बनाम शाहीन

वनडे इंटरनेशनल में रोहित और शाहीन का सामना चार बार हुआ है. इसमें रोहित ने शाहीन की 56 गेंदों का सामना करते हुए 48 रन बनाए हैं. शाहीन की गेंदों पर उन्होंने पांच चौके और तीन छक्के लगाए हैं.

दो बार किया शाहीन ने आउट

वनडे में शाहीन ने चार में से दो बार रोहित को आउट किया है. दोनों बार 2023 में ही रोहित शाहीन का शिकार बने थे. एशिया कप में इस पाकिस्तानी पेसर ने रोहित शर्मा को बोल्ड किया था और 2023 वर्ल्ड कप में भी शाहीन ने रोहित को आउट किया था. इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को 191 पर ऑल आउट कर दिया था. रोहित ने 63 गेंद पर छह चौकों और छह छक्कों की मदद से 86 रन बनाए थे.

Rohit Sharma 1

कैसा है औसत और स्ट्राइक रेट

शाहीन के खिलाफ रोहित ने 24 के औसत से रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक-रेट 86 का रहा है. दुबई के मैदान पर देखें तो रोहित ने शाहीन के खिलाफ 19 गेंद पर दो चौकों और एक छक्के की मदद से 18 रन बनाए हैं.

पाकिस्तान के खिलाफ रोहित का रिकॉर्ड

रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ 19 वनडे इंटरनेशनल मैचों में 51.35 के औसत से 873 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक-रेट 92.98 का है. पाकिस्तान के खिलाफ रोहित ने दो सेंचुरी और 8 हाफ सेंचुरी लगाई है. पाकिस्तान के खिलाफ रोहित का बेस्ट स्कोर 140 रन का रहा है.

trending this week