×

33 साल, 21 हजार से ज्यादा रन- इस खालीपन को भरना आसान नहीं होगा

विराट कोहली के संन्यास के साथ ही एक बड़ी जगह खाली हो गई है. कोहली के टेस्ट से संन्यास के साथ ही नंबर चार पर 1992 से चली आ रही एक जगह पर बड़ा वैक्यूम आया है. आखिर कैसे सचिन और कोहली ने इस नंबर को संभाला और अब दावेदार तलाशना होगा चुनौती.

विराट कोहली के संन्यास के साथ ही एक बड़ी जगह खाली हो गई है. कोहली के टेस्ट से संन्यास के साथ ही नंबर चार पर 1992 से चली आ रही एक जगह पर बड़ा वैक्यूम आया है. आखिर कैसे सचिन और कोहली ने इस नंबर को संभाला और अब दावेदार तलाशना होगा चुनौती.

Virat Kohli (L)and Shubman Gill (R) (Image Credit- X)

विराट कोहली ने लिया टेस्ट से संन्यास

विराट कोहली ने 12 मई 2025 को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया. दो दिन से ही ऐसी अटकलें थीं कि कोहली इस फॉर्मेट से संन्यास लेने वाले हैं. लेकिन तब यह केवल अटकलें थीं लेकिन सोमवार को इस पर मुहर लग गई.

Rohit sharma
(Image credit- BCCI X)

रोहित भी कह चुके हैं इस फॉर्मेट को अलविदा

कोहली से पहले रोहित शर्मा ने भी टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा था. इसके साथ ही भारतीय क्रिकेट में एक बड़ी जगह खाली हुई है. और इसे भरना आसान नहीं होगा. लेकिन इसके साथ ही एक बड़ी जगह नंबर चार पर खाली हुई है. 33 साल से इस जगह पर पक्के और बड़े बल्लेबाज थे. और अब जाकर टीम इंडिया के प्रबंधन के सामने यह सवाल खड़ा हो गया है कि कोहली की विरासत को कौन संभालेगा.

Sachin Tendulkar and Virat Kohli
Sachin Tendulkar and Virat Kohli

TRENDING NOW


सचिन ने 21 साल इस पोजिशन पर बल्लेबाजी की

विराट कोहली से पहले भारत के लिए नंबर चार पर सचिन तेंदुलकर बल्लेबाजी किया करते थे. सचिन ने अपने टेस्ट करियर के ज्यादातर समय इसी नंबर पर बैटिंग की. साल 1989 में टेस्ट डेब्यू करने वाले सचिन ने 1992 में पहली बार नंबर चार पर बल्लेबाजी की. और फिर यह पोजिशन उनके नाम ही हो गई.

Sachin tendulkar
(Image credit- X)

कितने मैच खेले सचिन ने

सचिन ने कुल 200 टेस्ट मैच खेले और इसमें 15921 रन बनाए. और इसमें से सचिन ने 179 टेस्ट इस नंबर पर खेले और 13492 रन बनाए.

Sachin Tendulkar Record 115 test, Sachin Tendulkar Record
Sachin Tendulkar Record 115 test, Sachin Tendulkar Record

सेंचुरी और हाफ सेंचुरी भी यहीं

सचिन ने अपने टेस्ट करियर में 51 सेंचुरी लगाईं. इसमें से 44 उन्होंने नंबर चार पर खेलते हुए बनाईं. इसके साथ ही 68 में से 58 सेंचुरी नंबर चार पर लगाई.

विराट कोहली का नंबर चार पर रिकॉर्ड

सचिन तेंदुलकर ने 2013 में अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला. और फिर विराट कोहली ने उनकी विरासत को संभाला. कोहली को सचिन का स्वाभाविक उत्तराधिकारी माना गया. इस नंबर के अलावा कोहली ने कुल 24 टेस्ट मैच खेले. नंबर चार पर कोहली ने 99 टेस्ट मैच खेले. और अपने करियर में कुल 123 टेस्ट मैच कोहली ने खेले.

Virat-KohlI
Virat-KohlI

नंबर चार पर कोहली का रिकॉर्ड

विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर में 9230 रन बनाए. और इसमें से नंबर चार पर कोहली ने 7564 रन बनाए. इस पोजिशन पर उनका बैटिंग औसत 50.04 का रहा जो उनके करियर औसत 46.85 से काफी ज्यादा है.

सेंचुरी और हाफ सेंचुरी भी यहीं

कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में 30 सेंचुरी और 31 हाफ सेंचुरी लगाईं. और इसमें से 26 सेंचुरी और 21 हाफ सेंचुरी उन्होंने नंबर चार पर खेलते हुए लगाईं.

Virat Kohli

दोनों का कुल रिकॉर्ड है कमाल

विराट कोहली और तेंदुलकर ने मिलकर नंबर चार पर कुल 278 टेस्ट मैच खेले. और इसमें 21056 रन बनाए. सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली ने मिलकर नंबर चार पर कुल 70 सेंचुरी लगाईं.

Virat Kohli
(Image credit- X)

कौन लेगा विराट की जगह

अब सवाल यह है कि मौजूदा टीम में ऐसा कौन है जो नंबर चार पर 33 साल बाद आए इस खालीपन को भर सकता है. अगर आप सचिन और विराट के बाद देखें तो नंबर चार भारत के लिए सबसे ज्यादा रन गुंडप्पा विश्वनाथ ने बनाए. 1969-83 के बीच उन्होंने कुल 5081 रन इस नंबर पर बनाए. वहीं इसके बाद दिलीप वेंगसरकर ने 2605 रन इस नंबर पर बनाए.

Cheteshwar Pujara
Cheteshwar Pujara

मौजूदा टीम में कौन

भारत के लिए अभी क्रिकेट खेल रहे खिलाड़ियों में नंबर चार पर सबसे ज्यादा रन चेतेश्वर पुजारा ने बनाए हैं. पुजारा हालांकि अभी टीम का हिस्सा नहीं हैं. उन्होंने सात टेस्ट मैचों में 136रन नबाए हैं. और केएल राहुल ने 1 मैच में 108 रन बनाए हैं. यानी भारतीय टीम के पास अभी ऐसा कोई खिलाड़ी नहीं जिसने नंबर चार पर अच्छी बल्लेबाजी की हो. कोहली के रहते किसी को मौका नहीं मिल रहा था. और अब इसे तलाशना चयनकर्ताओं के लिए चुनौती होगी.

trending this week