×

IPL के एक एडिशन में 750 प्लस रन बनाने वाले बैटर्स, दिग्गजों की लिस्ट में साईं सुदर्शन की एंट्री

साईं सुदर्शन ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में 80 रन की पारी खेली, इसके साथ ही उन्होंने खास लिस्ट में जगह बनाई है.

Sai sudarshan record

(Image credit- IPL X)

750-plus runs in an IPL edition: आईपीएल 2025 के एलिमिनेटर मैच में शुक्रवार को गुजरात टाइटंस और मुंबई इडियंस की टीम आमने-सामने हुई. इस मैच में गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज साईं सुदर्शन ने 80 रन की पारी खेली. इसके साथ ही उन्होंने आईपीएल 2025 में 750 रन का आंकड़ा पार कर लिया. वह आईपीएल के एक एडिशन में 750 प्लस का स्कोर बनाने वाले पांचवें बैटर्स है. IPL के एक एडिशन में 750 प्लस रन बनाने वाले टॉप-5 बैटर्स…

Virat Kohli records

01. विराट कोहली

विराट कोहली आईपीएल के एडिशन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं, विराट कोहली ने साल 2016 में आरसीबी के लिए खेलते हुए आईपीएल में 973 रन बनाए हैं. विराट कोहली ने इस सीजन चार शतक और सात अर्धशतक लगाए थे.

Shubman Gill on IPL Victory against DC
Shubman Gill on IPL Victory against DC

02. शुभमन गिल

शुभमन गिल का नाम इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने साल 2023 में गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुए आईपीएल में 890 रन बनाए थे. शुभमन गिल के बल्ले से तीन शतक और चार अर्धशतक आया था.

Jos buttler
(Image credit- ipl)

TRENDING NOW


03. जोस बटलर

जोस बटलर आईपीएल के एक एडिशन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. जोस बटलर ने साल 2022 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए 863 रन बनाए थे. जोस बटलर ने चार शतक और चार अर्धशतक लगाए थे.

David warner
(Image credit- X)

04. डेविड वॉर्नर

डेविड वॉर्नर इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. डेविड वॉर्नर ने साल 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए 848 रन बनाए थे. उनके बल्ले से नौ अर्धशतक आया था.

Sai sudarshan Innings
(Image credit- IPL/BCCI)

05. साईं सुदर्शन

साईं सुदर्शन इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं. साईं सुदर्शन ने गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुए आईपीएल 2025 में 759 रन बनाए. उन्होंने इस सीजन एक शतक और छह अर्धशतक लगाया.

trending this week