×

ऑस्ट्रेलिया में दिग्गज क्रिकेटर की बेटी के साथ सारा तेंदुलकर की मस्ती, अदा पर फिदा हुए फैंस

सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर को यात्रा और फैशन से बेहद प्यार है, हाल में ही उन्होंने ऑस्ट्रेलिया का एक बार फिर दौरा किया है.

Sara tendulkar

(Image credit- Sara Tendulkar Instagram)

Sara Tendulkar in Australia: टीम इंडिया के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) को यात्रा और फैशन से बेहद प्यार है और वह अक्सर छुट्टियों का आनंद लेते नजर आती है. सारा (Sara Tendulkar) ने हाल ही में एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया, जहां उन्होंने खूब मस्ती की. सारा तेंदुलकर ऑस्ट्रेलिया में दोस्तों के खास दिखीं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया की महान क्रिकेटर की बेटी भी शामिल थीं.

Sara in australia
(Image credit- Sara Tendulkar Instagram)

मैथ्यू हेडन की बेटी ग्रेस हेडन के साथ सारा की मस्ती

सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) महान ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मैथ्यू हेडन की बेटी ग्रेस हेडन (Grace Hayden) के साथ मस्ती करती नजर आईं. ग्रेस हेडन स्पोर्ट्स एंकर हैं और वह भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. सारा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की गई तस्वीरों और वीडियो में दोनों को अपनी रोड ट्रिप पर मस्ती करते हुए दिखाया गया है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया की प्राकृतिक सुंदरता भी नजर आ रही है.

sara tendukar hayden
(Image credit- Sara Tendulkar Instagram)

सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर को ऑस्ट्रेलिया में मैथ्यू हेडन की बेटी ग्रेस हेडन के साथ लंबी ड्राइव करती नजर आईं. सारा ने इंस्टाग्राम पर यह तस्वीर शेयर की है. इन तस्वीरों में सारा तेंदुलकर बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं.

Sara tendulkar with friends
(Image credit- Sara Tendulkar Instagram)

TRENDING NOW


सारा ने बनाए कई नए दोस्त

इसके अलावा सारा ने अपनी यात्रा में नए चेहरों से मुलाकात की और उनसे दोस्ती की. उन्होंने अपने दोस्तों के साथ मिलकर नई जगहों की खोज की और यादगार पल बनाए.

Sara in australia
(Image credit- Sara Tendulkar Instagram)

सारा स्टाइलिश वेकेशन आउटफिट में नजर आ रही हैं. क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा ने अपने लुक को गोल्ड और सिल्वर हूप्स और अपने सिग्नेचर ग्रीन क्लोवर लॉकेट नेकलेस के साथ पूरा किया.

Sara tendulkar
(Image credit- Sara Tendulkar Instagram)

वहीं दूसरे लुक में वह बेज रंग के स्पेगेटी-स्ट्रैप टॉप और आइवरी स्वेटपैंट में धूप सेंकती हुई नज़र आईं, यह पहनावा आरामदायक और स्टाइलिश दोनों ही है.फैंस सारा तेंदुलकर की इस अदा पर फिदा हो गए हैं.

trending this week