×

BGT की शुरुआत से पहले भारत की बढ़ी मुश्किलें, गिल से कोहली तक ये 4 खिलाड़ी चोटिल

22 नंवबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्वकर ट्रॉफी खेली जानी है. इसके पहले भारत के कई खिलाड़ी चोटिल हो चुके हैं.

Team india wtc

(Image credit- BCCI X)

Indian Team Players Injury Before BGT: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच प्रतिष्ठित बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के शुरू होने में अब सिर्फ 1 हफ्ते का वक्त रह गया है. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया और कंगारूओं के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिहाज से भारत के लिए यह टेस्ट सीरीज जीतना काफी महत्वपूर्ण है.

हालांकि इसके शुरुआत से पहले ही टीम इंडिया को एक के बाद एक बड़े झटके लग रहे हैं. दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर भारत के खिलाड़ी अभ्यास के दौरान लगातार चोटिल हो रहे हैं. भारतीय टीम के अब तक चार बड़े सितारे चोटिल हो चुके हैं. जिसने टीम इंडिया की परेशानी बढ़ा दी है.

भारतीय टीम के युवा स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल आज फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए. गिल की उंगली में चोट लगी है. चोट के बाद पता चला है कि गिल की उंगली में फ्रैक्चर है. ऐसे में वह पहले मुकाबले से बाहर हो सकते हैं. हालांकि अभी गिल के पहले मैच से बाहर होने की सूचना आधिकारिक तौर पर नहीं हुई है लेकिन अगर गिल बाहर होते हैं तो भारतीय टीम ध्रुव जुरेल को उनकी जगह प्लेइंग 11 मे मौका दे सकती है.

Kohli batting during a Test match

TRENDING NOW


शुभमन गिल से पहले भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज और कंगारूओं के लिए सबस बड़ी चुनौती में से एक विराट कोहली भी पर्थ टेस्ट से पहले चोटिल हो गए थे. अच्छी बात यह रही कि विराट कोहली की चोट इतनी गंभीर नहीं रही और वह अब फिट हैं. कोहली का ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर बल्ला जमकर चलता है. ऐसे में अगर वह चोटिल हो जाएंगे तो भारत की परेशानी काफी बढ़ जाएगी.

KL Rahul batting during a Test match

भारतीय टीम के बल्लेबाज केएल राहुल भी टीम इंडिया द्वारा आपस में खेले गए मैच के दौरान चोटिल हुए हैं. उन्हें तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद दांए हाथ की कोहनी पर लगी है. राहुल की चोट कितनी गंभीर है फिलहाल यह साफ नहीं है लेकिन उनके पहले टेस्ट से बाहर होने की बात रिपोर्ट्स में सामने आ रही है. राहुल अगर पहले मैच से बाहर होते हैं तो उनकी जगह अभिमन्यू ईश्वरन भारत के लिए डेब्यू करते हुए नजर आ सकते हैं.

भारत के युवा मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सरफराज खान भी प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हुए थे. उनके कोहली पर भी गेंद लगी थी. हालांकि सरफराज की चोट ज्यादा गंभीर नहीं निकली और वह अब पहले से ठीक हैं. भारत को सबसे ज्यादा चिंता शुभमन गिल और केएल राहुल की चोट की है. दोनों की चोट ने टीम इंडिया और फैंस को काफी परेशान कर दिया है.

trending this week