×

हैदराबाद बनाम दिल्ली, ये 5 खिलाड़ी निभाएंगे अहम भूमिका SRH के लिए करो या मरो का मैच

दिल्ली कैपिटल्स की टीम के लिए घरेलू मैदान पर प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा है. और टीम इसे पीछे छोड़कर आज सोमवार को टीम का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद से होगा. दिल्ली को अपने पिछले घरेलू मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स से 14 रन से हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन आज का मुकाबला सनराइजर्स...

SRH vs DC Match Updated

SRH vs DC Match Updated

दिल्ली कैपिटल्स की टीम के लिए घरेलू मैदान पर प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा है. और टीम इसे पीछे छोड़कर आज सोमवार को टीम का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद से होगा. दिल्ली को अपने पिछले घरेलू मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स से 14 रन से हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन आज का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के मैदान पर होगा.

Axar-Patel in Delhi Capitals
Axar-Patel in Delhi Capitals

पांचवें स्थान पर है दिल्ली

दिल्ली की टीम फिलहाल 10 मैचों में 12 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है. दिल्ली ने अपने घरेलू मैदान अरुण जेटली स्टेडियम पर उसने सिर्फ एक मैच जीता है. आज के मुकाबले वह सनराइजर्स से भिड़ेगी जिसका इस सीजन में प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा है.

Axar Patel

दिल्ली के लिए चिंता

दिल्ली के लिए कप्तान अक्षर पटेल की फिटनेस परेशानी का सबब है. इस ऑलराउंडर केकेआर के खिलाफ मुकाबले के दौरान चोट लग गई थी. लेकिन उन्होंने फिर भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए 23 गेंद पर 43 रन बनाए थे. हालांकि उनकी चोट बहुत गहरी नहीं है लेकिन अगर बाएं हाथ की उनकी चोट पूरी तरह ठीक नहीं हुई तो इसका असर उनकी गेंदबाजी पर पड़ सकता है.

इस मैच में ये खिलाड़ी निभा सकते हैं अहम भूमिका

KL Rahul

TRENDING NOW


केएल राहुल

केएल राहुल इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज के रूप में सामने आए हैं. इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने इस सीजन में अभी तक 371 रन बनाए हैं. वह आईपीएल में छह बार 500 या उससे ज्यादा रन बना चुके हैं. राहुल के पास टी20 में आक्रामक खेल दिखाने की प्रतिभा है और साथ ही वह लंबी पारी भी खेल सकते हैं.

Faf du Plessis
Faf du Plessis

फाफ डु प्लेसिस

दिल्ली कैपिटल्स के अनुभवी ओपवर फाफ टी20 क्रिकेट में 11 हजार से ज्यादा रन बना चुके हैं. वह आईपीएल में कई टीमों के लिए खेल चुके हैं और उनके खेल में काफी विविधता नजर आती है. साउथ अफ्रीका के इस बल्लेबाज ने इस सीजन में अभी तक 5 मैचों में 165 रन बनाए हैं. इसमें वह दो हाफ सेंचुरी भी लगा चुके हैं. साल 2021 में चेन्नई को खिताब जितवाने में भी उनकी अहम भूमिका थी.

Axar-Patel
Axar-Patel

अक्षर पटेल

अक्षर पटेल भारत के सबसे भरोसेमंद ऑलराउंडर्स में से हैं. पटेल ने भारत के टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी अहम भूमिका निभाई थी. IPL के इस सीजन में उनका बल्लेबाजी का स्ट्राइक-रेट 200 से ऊपर है. इसके साथ ही वह गेंदबाजी में भी अहम भूमिका निभा सकते हैं. अक्षर कप्तान के रूप में भी महती भूमिका निभाते हैं. और आज अगर वह फिट होकर खेलते हैं तो दिल्ली को टॉप 4 में पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं.

Abhishek Sharma
Abhishek Sharma

अभिषेक शर्मा

अभिषेक शर्मा ने आईपीएल 2024 में कमाल का खेल दिखाया था. और इसी वजह से उन्हें भारतीय टीम में भी जगह मिली थी. तब ऊनका स्ट्राइक-रेट 204.22 का रहा. हालांकि आईपीएल 2025 में उनका प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा है. इस सीजन में 10 मैचों में उन्होंने 314 रन बनाए है. इसमें एक हाफ सेंचुरी और 141 रन की एक पारी है. बाकी मैचों में उनका प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा है. हालांकि वह अपने दम पर मैच का रुख पलटने का दम रखते हैं. वह बेखौफ होकर खेलते है. और यही उन्हें और उनकी टीम के लिए कारगर हथियार है. शर्मा का अंदाज आज करो या मरो के इस मैच में सनराइजर्स के काफी काम आ सकता है.

मोहम्मद शमी

मोहम्मद शमी के आने से सनराइजर्स हैदराबाद की गेंदबाजी को नई धार मिली थी. 112 आईपीएल मैचों में 129 विकेट लिए वाले शमी के पास काफी अनुभव है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का भी शमी को काफी अनुभव है. हालांकि आईपीएल 2025 में उन्होंने सिर्फ दो ही विकेट लिए हैं. और उनका इकॉनमीरेट भी 11.67 का रहा है. वह नई गेंद को स्विंग करवा सकते हैं और पारी के अंत में सटीक यॉर्कर फेंक सकते हैं. 2023 में गुजरात टाइटंस को फाइनल में पहुंचाने में उनकी महती भूमिका रही थी. उन्होंने सीजन में 28 विकेट लिए थे. सनराइजर्स के लिए आज के मैच में भी उनका फॉर्म में आना जरूरी है.

trending this week