×

SRH vs MI: सूर्या से शमी तक- हैदराबाद और मुंबई के मुकाबले में ये 5 खिलाड़ी होंगे अहम

सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबले में ये खिलाड़ी होंगे अहम... इन पांच खिलाड़ियों को आप अपनी टीम में चुन सकते हैं. मैच में इनका रोल काफी अहम होगा.

SRH VS MI

(Image credit- X)

सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच आज, बुधवार 23 अप्रैल को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम पर मुकाबला खेला जाएगा. इस मुकाबले में 5 ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें आप अपनी फैंटसी टीम में चुन सकते हैं.

Suryakumar Yadav
Suryakumar Yadav

सूर्यकुमार यादव

सूर्यकुमार यादव ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पिछले मैच में शानदार हाफ सेंचुरी लगाई थी. वह अच्छे फॉर्म में हैं और आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे हैं. मुंबई इंडियंस के इस बल्लेबाज ने 8 पारियों में 333 रन बनाए हैं. उनका औसत 55 का है और स्ट्राइक-रेट 162 का. सूर्या ने चेन्नई के खिलाफ पिछले मैच में 30 गेंद पर 68 रन बनाए थे. हैदराबाद की बल्लेबाजी के लिए अच्छी माने जाने वाली पिच उनके खेल के मुफीद रहेगी. वह स्पिनर और पेसर्स दोनों तरह के गेंदबाजों पर आक्रमक होकर खेल सकते हैं.

Travis Head
Travis Head

ट्रैविस हेड

ट्रैविस हेड के लिए यह सीजन अभी तक उस दर्जे का नहीं रहा है जैसाकि उनकी टीम ने उम्मीद की होगी. इस आक्रामक सलामी बल्लेबाज ने आईपीएल में कुछ अच्छी पारियां फिर भी खेली हैं. पंजबा किंग्स के खिलाफ उन्होंने 37 गेंद पर 66 रन बनाए थे. वहीं राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ उन्होंने 31 गेंद पर 67 रन बनाए थे. पावरप्ले में तेजी से रन बनाकर हेड मैच में अपनी टीम को बढ़त दिला सकते हैं. स्ट्राइक-रेट उनकी सबसे बड़ी ताकत है लेकिन सनराइजर्स चाहेंगे कि वह लंबी पारी भी खेलें.

Tilak Varma

TRENDING NOW


तिलक वर्मा

तिलक वर्मा मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच टूर्नमेंट के अहम खिलाड़ी हो सकते हैं. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ हाफ सेंचुरी लगाईं. वर्मा की खासियत है कि वह दबाव में भी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं. वह पारी को संभालने और रफ्तार देने की खूबी रखते हैं.

Mohammed Shami
Mohammed Shami

मोहम्मद शमी

मोहम्मद शमी के लिए यह सीजन अभी तक कमाल का नहीं रहा है. लेकिन सनराइजर्स के इस पेसर के पास वापसी करने की गजब क्षमता है. शमी के पास अनुभव है जो कहीं से खरीदा नहीं जा सकता. पावरप्ले में विकेट लेकर वह अपनी टीम के लिए बहुत कारगर साबित हो सकते हैं. मुंबई के आक्रामक बल्लेबाजी आक्रमण को रोकने में शमी मदद कर सकते हैं.

Harshal Patel
Harshal PatelHarshal Patel

हर्षल पटेल

विविधता और खूद को परिस्थिति के हिसाब से ढाल लेने की क्षमता पटेल को एक उपयोगी टी20 गेंदबाज बनाती है. पंजाब के खिलाफ उन्होंने 42 रन देकर चार विकेट लिए थे. वहीं राजस्थान के खिलाफ 34 रन देकर दो विकेट हासिल किए थे. पटेल की स्लो गेंद और डेथ ओवर्स में गेंदबाजी की क्षमता उन्हें एक एसेट बनाती है.

trending this week