×

भारत- इंग्लैंड वनडे मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज, टॉप-5 में तीन भारतीय

भारत और इंग्लैंड के बीच गुरुवार से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है. इस सीरीज में रविंद्र जडेजा इतिहास रच सकते हैं.

Most Wickets in Ind vs eng odi

(Image credit- ICC X)

Most Wickets in IND v ENG ODI: भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज गुरुवार से खेली जानी है. चैंपियंस ट्रॉफी से पहले यह सीरीज दोनों देशों के लिए काफी अहम है. भारत- इंग्लैंड वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाज

James-Anderson
(Image credit- X)

01. जेम्स एंडरसन

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन लिस्ट में पहले नंबर पर हैं. जेम्स एंडरसन ने 2003-2015 के बीच कुल 31 मैच खेले. 31 मैच में उन्होंने कुल 40 विकेट लिए. उनका औसत 33.52 और इकॉनोमी 5.17 की थी. उन्होंने दो बार फोर विकेट हॉल लिया था.

Ravindra Jadeja
(Image credit- BCCI X)

02. रविंद्र जडेजा

रविंद्र जडेजा का नाम लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. रविंद्र जडेजा ने 2011-2023 के बीच कुल 26 मैच खेले हैं. 26 मैच में रविंद्र जडेजा ने कुल 39 विकेट चटकाए हैं. वह एंडरसन का रिकॉर्ड तोड़ने से सिर्फ दो विकेट पीछे हैं. रविंद्र जडेजा ने 24.41 की औसत से गेंदबाजी की है, जबकि उनकी इकॉनोमी 4.77 की है. जडेजा ने दो बार फोर विकेट हॉल लिया था.

Andrew Flintoff
(Image credit- X)

TRENDING NOW


03. एंड्रयू फ्लिंटॉफ

इंग्लैंड के एंड्रयू फ्लिंटॉफ का नाम लिस्ट में तीसरे नंबर पर है. एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने 30 मैच में कुल 37 विकेट चटकाए हैं. उनका औसत 28.89 और इकॉनोमी 4.54 का है. उन्होंने एक बार फाइव विकेट हॉल लिया है.

Harbhajan singh
(Image credit- ICC X)

04. हरभजन सिंह

भारत के दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह का नाम लिस्ट में चौथे नंबर पर है. हरभजन सिंह ने 23 मैच में 36 विकेट चटकाए हैं. हरभजन का औसत 25.33 और इकॉनोमी 4.20 का रहा है. हरभजन सिंह ने दो बार फाइव विकेट हॉल लिया है.

05. जवागल श्रीनाथ

भारत के तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ इस लिस्ट में पांचवें पायदान पर हैं. श्रीनाथ के नाम 21 मैच में 35 विकेट हैं. उनका औसत 23.68 और इकॉनोमी 4.38 का है. उन्होंने एक बार फाइव विकेट हॉल लेने का कारनामा किया है.

trending this week