×

ये 5 क्रिकेटर जिन पर डोपिंग के चलते लगा बैन, बहुत हुए शर्मसार

अंग्रेजी में कहा जाता है- दिस इज नॉट क्रिकेट. यह बात अकसर तब कही जाती है जब किसी के व्यवहार में ईमानदारी नहीं होती है. क्रिकेट भद्रजनों का खेल है. यानी सब कुछ कायदे से चलने वाला. लेकिन कई बार इसे खेलने वाले क्रिकेटर कुछ ऐसा करते हैं जो न सिर्फ उन खिलाड़ियों की बल्कि...

These 5 cricketers Have to face ban due to doping

These 5 cricketers Have to face ban due to doping

अंग्रेजी में कहा जाता है- दिस इज नॉट क्रिकेट. यह बात अकसर तब कही जाती है जब किसी के व्यवहार में ईमानदारी नहीं होती है. क्रिकेट भद्रजनों का खेल है. यानी सब कुछ कायदे से चलने वाला. लेकिन कई बार इसे खेलने वाले क्रिकेटर कुछ ऐसा करते हैं जो न सिर्फ उन खिलाड़ियों की बल्कि क्रिकेट की छवि को भी नुकसान पहुंचाता है. इसमें से एक है डोपिंग या प्रतिबंधित दवाओं का सेवन. हालांकि ओलिंपिक खेलों के मुकाबले क्रिकेट में डोंपिंग विवाद कम देखने को आए हैं. और कई बार खिलाड़ी जाने-अनजाने में ऐसी दवाओं का सेवन करते हैं जिन्हें लेना अपराध की श्रेणी में आता है. हम यहां देखते हैं पांच ऐसे टॉप क्रिकेटर्स जिनका नाम प्रतिबंधित दवाओं के सेवन विवाद में फंस चुका है. फिर चाहे वह अनजाने में ही क्यों न हो.

पृथ्वी शॉ

पृथ्वी शॉ का करियर आजकल अच्छा नहीं चल रहा है लेकिन इस युवा बल्लेबाज ने करियर का आगाज धमाकेदार किया था. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ धमाकेदार आगाज किया था. लेकिन इसके बाद उनके करियर पर ब्रेक लग गया. लंबे समय तक टीम से बाहर रहने के बाद एक वक्त ऐसा लग रहा था कि टीम इंडिया में उनकी वापसी होने वाली है. लेकिन एक गलती ने उनका करियर एक बार फिर पटरी से उतार दिया.

साल 2019 में बीबीसीआई ने शॉ पर उस साल जुलाई में नवंबर तक का बैन लगाया था. बोर्ड ने माना कि शॉ एक पदार्थ ले रहे थे जो बीसीसीआई द्वारा बैन किया गया था. असल में शॉ ने खांसी की दवा ली थी. उसी कफ सिरप के जरिए यह पदार्थ उनके शरीर में जा रहा था. इसी वजह से शॉ साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज में नहीं खेल पाए थे. और फिर न्यूजीलैंड के खिलाफ अगले साल लौटे थे.

आंद्रे रसेल

वेस्टइंडीज के धाकड़ ऑलराउंडर आंद्रे रसेल पर जनवरी 2017 में एक साल का बैन लगा था. एक स्वतंत्र एंटी-डोपिंग पैनल ने पाया कि रसेल ने नियमों का उल्लंघन किया है. दरअसल, आंद्रे रसेल ने साल 2015 में तीन बार अपनी मौजूदगी के बारे में जानकारी नहीं दी थी. वर्ल्ड एंटी-डोपिंग एजेंसी के नियमों के अनुसार, यह डोप टेस्ट में फेल होना माना जाता है. इस वजह से यह कैरेबियाई ऑलराउंडर उस साल पाकिस्तान सुपर लीग और इंडियन प्रीमियर लीग में नहीं खेल पाया था. रसेल ने एक इंटरव्यू में माना था कि खुद को सही फिट रखने के लिए वह ड्रग ले रहे थे.

TRENDING NOW


शोएब अख्तर

रावलपिंडी एक्सप्रेस शोएब अख्तर भी इसका शिकार हो चुके हैं. पाकिस्तान के इस पेसर ने अपनी रफ्तार से दुनियाभर के बल्लेबाजों के मन में खौफ पैदा किया था. लंबा रनअप, उड़ते बाल और खतरनाक गेंद- अख्तर कुल मिलाकर देखने वालों के लिए मनोरंजन लेकिन कई बल्लेबाजों के लिए किसी बुरे ख्वाब की तरह थे. लेकिन अख्तर का करियर कई तरह के विवादों से गुजरा. इसमें एक डोपिंग विवाद भी था. साल 2006 में शोएब अख्तर पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने प्रतिबंधित दवा लेने के आरोप में बैन लगा दिया था. दाएं हाथ के इस पेसर ने करीब दो साल तक बैन का सामना किया. इसके बाद उन्होंने वापसी की. साल 2011 में अख्तर ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया था.

शेन वॉर्न

महान स्पिनर शेन वॉर्न उस ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा थे, जिसने दुनियाभर की टीमों के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन किया. शेन वॉर्न ने 1999 में ऑस्ट्रेलिया की वर्ल्ड कप जीत में अहम भूमिका निभाई थी. लेकिन साल 2003 वर्ल्ड कप से पहले वॉर्न को बैन का सामना करना पड़ा था. 2003 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के अभियान की शुरुआत से पहले ही ड्रग टेस्ट में फेल होने के चलते वॉर्न को साउथ अफ्रीका से वापस लौटना पड़ा था. वॉर्न को एक ऐसे ड्रग के लिए दोषी पाया गया था जो आमतौर पर वजन कम करने के लिए ली जाती है. यह टेस्ट ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड द्वारा किया गया था. और इस वजह से वॉर्न को वापस लौटना पड़ा था. लेकिन इसके बाद भी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने धमाकेदार खेल दिखाया था. टीम ने बिना कोई मैच गंवाए वर्ल्ड कप जीता था. उसने फाइनल में भारत को हराया था.

यूसुफ पठान

भारत के पूर्व ऑलराउंडर की गिनती धमाकेदार बल्लेबाजों में होती थी. यूसुफ पठान साल 2007 में टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे. उन्हें फाइनल मैच में खेलने का हिस्सा थे. उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग 2008 में राजस्थान रॉयल्स की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई. लेकिन इस स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर को भी बैन का सामना करना पड़ा था. जनवरी 2018 में उन्हें प्रतिबंधित पदार्थ लेने का दोषी पाया गया था. बीसीसीआई ने उन पर 5 महीने का बैन लगा दिया था. पठान ने भारत के लिए आखिरी मुकाबला 2012 में खेला था.

trending this week