×

T20 World Cup के इतिहास में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले TOP 7 बल्लेबाज

Best Strike in T20 World Cup: T20 को फटाफट क्रिकेट कहा जाता है. यानी हर काम जल्दी-जल्दी. जल्दी से ज्यादा रन बनाना ही इस खेल की प्राथमिकता और आवश्यकता है. और जून में इस फटाफट क्रिकेट का वर्ल्ड कप खेला जा रहा है. दुनियाभर की 20 टीमें वेस्टइंडीज और संयुक्त राज्य अमेरिका में जुट चुकी...

top batters with most strike rate in t20 world cup

top batters with most strike rate in t20 world cup

Best Strike in T20 World Cup: T20 को फटाफट क्रिकेट कहा जाता है. यानी हर काम जल्दी-जल्दी. जल्दी से ज्यादा रन बनाना ही इस खेल की प्राथमिकता और आवश्यकता है. और जून में इस फटाफट क्रिकेट का वर्ल्ड कप खेला जा रहा है. दुनियाभर की 20 टीमें वेस्टइंडीज और संयुक्त राज्य अमेरिका में जुट चुकी हैं इस तूफानी फॉर्मेट के वर्ल्ड कप के लिए. तो, देखते हैं कि वर्ल्ड कप टी20 में किस बल्लेबाज ने सबसे अधिक स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं.

jos buttler t20 world cup best strike rate batters

जोस बटलर

इंग्लैंड के इस सलामी बल्लेबाज का नाम इस लिस्ट में सबसे ऊपर (Jos Buttler Best Strike in T20 World Cup) है. बटलर ने टी20 वर्ल्ड कप में 2012 से 2022 के बीच 27 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 144.48 के स्ट्राइक रेट से 799 रन बनाए हैं. बटलर ने एक सेंचुरी और चार हाफ सेंचुरी लगाई हैं. उनका बल्लेबाजी औसत भी 42.05 का है.

ab de villiers t20 world cup best strike rate batters

एबी डि विलियर्स

साउथ अफ्रीका के इस पूर्व खिलाड़ी को मिस्टर 360 कहा जाता है. यानी वह मैदान में हर कोने में शॉट लगा सकता है. डि विलियर्स ने 143.40 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है. उनके नाम 5 हाफ सेंचुरी हैं. डि विलियर्स ने वर्ल्ड कप में 30 मैचों में 717 रन बनाए हैं. और उनका बल्लेबाजी औसत 29.87 का है.

Chris Gayle t20 world cup best strike rate batters

TRENDING NOW


क्रिस गेल

इस कैरेबियाई बल्लेबाज को यूनिवर्सल बॉस कहा जाता है. गेल ने 2007 में खेले गए पहले टी20 वर्ल्ड कप से लेकर 2021 तक के वर्ल्ड कप में 142.75 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग की है. गेल ने टी20 वर्ल्ड कप में दो सेंचुरी और सात हाफ सेंचुरी लगाई हैं. गेल ने 33 मैचों में 965 रन बनाए हैं.

Mahela Jayawardene

महेला जयवर्धने

श्रीलंका के इस बल्लेबाज ने 31 मैचों में 1016 रन बनाए हैं. जयवर्धने का स्ट्राइक रेट 134.74 का रहा. उन्होंने 2017 से लेकर 2014 तक टी20 वर्ल्ड कप में अपनी टीम का प्रतिनिधित्व किया. इस दौरान उन्होंने एक सेंचुरी और 6 हाफ सेंचुरी लगाई. जयवर्धने का बल्लेबाजी औसत 39.07 का रहा है.

T20 World Cup में विराट कोहली बनाम बाबर आजम" >David Warner

डेविड वॉर्नर

ऑस्ट्रेलिया के इस खिलाड़ी का यह आखिरी टी20 वर्ल्ड कप है. 2009 में पहली बार टी20 वर्ल्ड कप खेलने वाले इस बल्लेबाज ने 34 मुकाबलों में 806 रन बनाए हैं. वॉर्नर का स्ट्राइक रेट 133.22 का रहा है. best strike in t20 world cup

Virat Kohli t20 world cup best strike rate batters

विराट कोहली

विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप में 27 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 1141 रन बनाए हैं. उनका बल्लेबाजी औसत 81.50 का रहा है. उनका स्ट्राइक रेट 131.30 का रहा है. कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप में 14 हाफ सेंचुरी लगाई हैं. T20 World Cup में विराट कोहली बनाम बाबर आजम

Rohit Sharma t20 world cup best strike rate batters

रोहित शर्मा

रोहित 2007 में खेले गए पहले टी20 वर्ल्ड कप का भी हिस्सा थे. अब उन्होंने 39 मैचों में 127.88 के स्ट्राइक रेट 963 रन बनाए हैं. रोहित ने टी20 वर्ल्ड कप में 9 हाफ सेंचुरी लगाई हैं.

trending this week