×

ODI में एक मैदान पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 7 बल्लेबाज

किसी-किसी खिलाड़ी को एक मैदान बहुत पसंद होता है. उस मैदान पर वह खूब विकेट लेता है. या फिर उसके बल्ले से खूब रन निकलते हैं. हम देखते हैं वनडे इंटरनेशनल में किसी एक मैदान पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों पर. इसकी एक वजह यह भी हो सकती है कि उन देशों में...

Saeed Anwar Most Runs on a single ground in odi

किसी-किसी खिलाड़ी को एक मैदान बहुत पसंद होता है. उस मैदान पर वह खूब विकेट लेता है. या फिर उसके बल्ले से खूब रन निकलते हैं. हम देखते हैं वनडे इंटरनेशनल में किसी एक मैदान पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों पर. इसकी एक वजह यह भी हो सकती है कि उन देशों में बहुत ज्यादा मैदान न हों और इसी वजह से एक मैदान पर ज्यादा मुकाबले खेलने का मौका मिलता है.

Tamim Iqbal

तमीम इकबाल

बांग्लादेश के तमीम इकबाल ने ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम पर 87 मैचों में 2897 रन बनाए हैं. इस मैदान पर उनका बल्लेबाजी औसत 34.90 का है. इस मैदान पर तमीम ने 19 सेंचुरी और 5 हाफ सेंचुरी लगाई हैं.

Mushfiqure-Rahim
Mushfiqure-Rahim

मुशफिकुर रहीम

बांग्लादेश के एक और खिलाड़ी का नाम इस लिस्ट में है. मैदान भी वही. मुशफिकुर रहीम ने 96 मैच शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम पर 96 वनडे मैचों की 91 पारियों में 2684 रन नबाए हैं. उनका बल्लेबाजी औसत 34.85 का था. उन्होंने इस मैदान पर 15 हाफ सेंचुरी और 3 सेंचुरी लगाई हैं.

TRENDING NOW


शाकिब अल हसन

शाकिब अल हसन ने भी ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम, पर 89 मैचों की 85 पारियों में 2656 रन बनाए हैं. उनका बैटिंग औसत 37.40 का रहा है. वहीं इस मैदान परु उन्होंने 22 हाफ सेंचुरी और दो सेंचुरी लगाई हैं.

सनथ जयसूर्या

श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज ने कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम पर 71 वनडे मैच खेले और 38.67 के औसत से 2514 रन बनाए. उन्होंने इस मैदान पर 19 हाफ सेंचुरी और चार सेंचुरी लगाईं.

इंजमाम-उल-हक

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज इंजमाम-उल-हक ने शारजाह क्रिकेट ग्राउंड पर 59 मैचों की 59 पारियों में 50.28 के औसत से 2464 रन बनाए. शारजाह में इंजमाम ने 17 हाफ सेंचुरी और चार सेंचुरी लगाईं.

Saeed Anwar

सईद अनवर

पाकिस्तान के पूर्व सलामी बल्लेबाज ने भी शारजाह क्रिकेट ग्राउंड पर 51 मैचों की 51 पारियों में 2179 रन बनाए. उनका बैटिंग औसत इस मैदान पर 45.39 का रहा. अनवर ने इस मैदान पर 11 हाफ सेंचुरी और 7 सेंचुरी लगाईं.

trending this week