×

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर्स, टॉप-7 में दो भारतीय

चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में न्यूजीलैंड का खिलाड़ी टॉप पर है. इस लिस्ट में न्यूजीलैंड और भारत के खिलाड़ियों का दबदबा है.

Most runs in Champions Trophy 2025

(Image credit- BCCI X)

Most runs in 2025 Champions Trophy: भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम किया. टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में अजेय रही. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रन बनाने के मामले में टॉप-7 खिलाड़ियों की लिस्ट में दो भारतीय हैं. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट

Rachin Ravindra
(Image credit- Blackcaps X)

01. रचिन रविंद्र

न्यूजीलैंड के रचिन रविंद्र आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप पर रहे. रचिन रविंद्र ने चार मैच की चार इनिंग में 65.75 की औसत से 263 रन बनाए. उन्होंने टूर्नामेंट में दो शतक भी जड़े.

Shreyas Iyer is in the list of Most Runs in the two innings Indian batter Shreyas Iyer
Shreyas Iyer is in the list of Most Runs in the two innings Indian batter Shreyas Iyer

02. श्रेयस अय्यर

भारत के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का नाम इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है. श्रेयस अय्यर ने पांच मैच की पांच इनिंग में 48.60 की औसत से 243 रन बनाए. श्रेयस अय्यर ने दो अर्धशतक जड़ा.

ben-ducket
ben-ducket

TRENDING NOW


03. बेन डकेट

इंग्लैंड के बेन डकेट चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर रहे. उन्होंने तीन मैच की तीन इनिंग में 75.67 की औसत से 227 रन बनाए. बेन डकेट ने एक शतक भी लगाया.

Joe root century
Joe root century

04. जो रूट

इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. जो रूट ने तीन मैच की तीन इनिंग में 75.00 की औसत से 225 रन बनाए हैं. जो रूट ने टूर्नामेंट में एक शतक और एक अर्धशतक जड़ा.

Virat Kohli
Virat Kohli

05. विराट कोहली

टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पांचवें नंबर पर हैं. विराट कोहली ने पांच मैच की पांच इनिंग में 54.50 की औसत से 218 रन बनाए. विराट कोहली ने एक शतक और एक अर्धशतक लगाया.

Ibrahim Zadran century
(Image credit-@ACBofficials X)

06. इब्राहिम जादरान

अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान का नाम लिस्ट में छठे नंबर पर है. इब्राहिम जादरान ने तीन मैच की तीन इनिंग में 72.00 की औसत से 216 रन बनाए. इब्राहिम जादरान ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में एक शतक जड़ा. उन्होंने 177 रन की पारी खेली, जो चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है.

tom-latham
(Image credit- ICC X)

07. टॉम लैथम

न्यूजीलैंड के टॉम लैथम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर्स की लिस्ट में सातवें नंबर पर हैं. टॉम लैथम ने पांच मैच की पांच इनिंग में 51.25 की औसत से 205 रन बनाए. टॉम लैथम ने एक शतक और एक अर्धशतक लगाया.

trending this week