×

Border gavaskar Trophy: ऑस्ट्रेलिया में विराट कोहली के निशाने पर होंगे पांच बड़े रिकॉर्ड्स

ऑस्ट्रेलिया में विराट कोहली का रिकॉर्ड शानदार है. ऑस्ट्रेलिया में विराट कोहली ने 13 टेस्ट मैच खेले हैं, 13 टेस्ट मैचों की 25 पारियों में उन्होंने 54.08 की औसत से उन्होंने 1352 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से छह शतक और चार अर्धशतक निकले हैं.

Virat Kohli

(Image credit- ICC X)

Virat kohli can break five big records in BGT: भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम 22 नवंबर से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में आमने-सामने होगी. इस सीरीज में विराट कोहली पर नजरें होगी, वहीं कोहली के सामने होंगे पांच बड़े रिकॉर्ड जो इस सीरीज में टूट सकते हैं.

01. कोहली के पास रिकी पोंटिंग से आगे निकलने का मौका

बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में अगर विराट कोहली 350 रन बना लेते हैं तो वह इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ देंगे. इसके साथ ही कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले दुनिया के तीसरे खिलाड़ी भी बन जाएंगे. पहले नंबर पर सचिन तेंदुलकर और दूसरे नंबर पर कुमार संगकारा हैं. (Image credit- ICC X)

02. सचिन के दो बड़े रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं कोहली

विराट के पास ऑस्ट्रेलिया में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ते हुए टेस्ट में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बनने का मौका है, सचिन तेंदुलकर के नाम 1,809 टेस्ट रन है, वहीं कोहली ने 1,352 रन बनाए हैं. कोहली को सचिन को पीछे छोड़ने के लिए 458 रनों की जरुरत है. इसके अलावा कोहली अगर इस सीरीज में पांच शतक जड़ देते है तो वह सचिन के ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल शतक को भी पीछे छोड़ सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोहली ने 16 इंटरनेशनल शतक जड़े है. (Image credit- ICC X)

TRENDING NOW


03. ऑस्ट्रेलिया में विदेशी खिलाड़ियों का सबसे ज्यादा शतक

कोहली ऑस्ट्रेलिया में किसी मेहमान खिलाड़ी द्वारा सबसे ज्यादा टेस्ट शतकों के रिकॉर्ड के भी करीब पहुंच रहे हैं, कोहली के नाम वर्तमान में छह शतक हैं, कोहली के पास इंग्लैंड के दिग्गज जैक हॉब्स (नौ शतक) और वैली हैमंड (सात शतक) को पीछे छोड़ने का मौका है. (Image credit- ICC X)

04. एडिलेड में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विदेशी बल्लेबाज

एडिलेड में विराट कोहली ने चार टेस्ट मैचों में 63.62 की शानदार औसत से 509 रन बनाए हैं, अगर वह इस मैदान पर इस बार 102 रन बना लेते है तो वो इस मैदान पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले मेहमान बल्लेबाज बन सकते हैं. (Image credit- ICC X)

05. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 100 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले दूसरे भारतीय

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 100वां इंटरनेशनल मैच खेल लेंगे, गाबा में तीसरे टेस्ट के दौरान कोहली इस उपलब्धि को हासिल करेंगे. वह ऐसा करने वाले सचिन के बाद दूसरे भारतीय होंगे. सचिन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 110 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. (Image credit- ICC X)

trending this week