×

Champions Trophy 2025: विराट से 'हारेगा' पाकिस्तान, ODI में कमाल हैं 'किंग कोहली' के आंकड़े

Virat Kohli Against Pakistan in ODI; विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे इंटरनेशनल में कैसा प्रदर्शन किया है. कोहली ने पाक के खिलाफ वनडे में तीन सेंचुरी लगाई हैं.

Virat Kohli performance Against Pakistan in odi

विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ किया है कैसा प्रदर्शन

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी को पाकिस्तान में होगा. और पाकिस्तान में जिस खिलाड़ी के नाम की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है वह है विराट कोहली. विराट को पाकिस्तान में भी क्रिकेट को चाहने वाले बहुत पसंद करते हैं. और विराट ने भी पाकिस्तान के खिलाफ कमाल का खेल ही दिखाया है. वनडे क्रिकेट में विराट कोहली का पाकिस्तान के खिलाफ अच्छे-खासे रन बनाए हैं.

विराट कोहली का कमाल का रिकॉर्ड

वनडे क्रिकेट के सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ में कहे जाने वाले विराट कोहली ने इस फॉर्मेट में कई रिकॉर्ड बनाए हैं. कोहली इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने वाले खिलाड़ी हैं. इसके साथ ही ऐक्टिव प्लेयर्स में उनसे ज्यादा रन वनडे में किसी ने नहीं बनाए.

Virat Kohli ODI Runs

क्या है विराट कोहली का वनडे रिकॉर्ड

विराट ने वनडे इंटरनेशनल के 297 मैचों की 285 पारियों में कुल 13963 रन बनाए हैं. कोहली का बल्लेबाजी औसत 57.93 का है. और स्ट्राइक-रेट 93.52 का.

Virat Kohli Hundred in ODI
Virat Kohli Hundred in ODI

TRENDING NOW


शतक और अर्धशतक

विराट कोहली ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 50 सेंचुरी और 73 हाफ सेंचुरी लगाई हैं. और वह वनडे में सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने वाले बल्लेबाज हैं.

Virat Kohli Performance
Virat Kohli Performance

पाकिस्तान के खिलाफ कोहली का रिकॉर्ड

पाकिस्तान के खिलाफ कोहली ने 16 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. कोहली ने इन मैचों में 52.15 के औसत से 678 रन बनाए हैं. पूर्व भारतीय कप्तान ने पाकिस्तान के खिलाफ तीन सेंचुरी और 2 हाफ सेंचुरी लगाई हैं.

सर्वाधिक स्कोर

विराट कोहली का वनडे इंटरनेशनल में सर्वाधिक स्कोर 183 रन है जो उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ ही बनाया था. कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 100.29 के स्ट्राइक-रेट से रन बनाए हैं.

trending this week