×

मदर्स डे के मौके पर विराट ने लुटाया मां और सांस पर प्यार, अपनी और अनुष्का की बचपन की फोटो की शेयर

मदर्स डे के मौके पर विराट कोहली ने अपनी मां और सांस की खास तस्वीर शेयर कर उनपर प्यार लुटाया है.

Virat Kohli Post on Mothers Day: 11 मई को भारत समेत पूरी दुनिया में मदर्स डे धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस मौके पर लोग अपनी मां को लेकर सोशल मीडिया पर इमोशनल और प्यार भरे पोस्ट भी कर रहे हैं. इसी लिस्ट में भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का भी नाम शामिल है.

कोहली ने मदर्स डे के मौके पर अपनी मां और सांस यानि अनुष्का शर्मा की मां पर जमकर प्यार लुटाया है. कोहली ने मदर्स डे के मौके पर अपनी सांस और मांकी खास तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है.

“दुनिया की हर मां को मदर्स डे की शुभकामनाएं. मैं एक मां की कोख से जन्मा, एक मां ने मुझे अपनाया और एक को मां बनते देखा – जो अपने बच्चों के लिए मजबूत, देखभाल करने वाली और सुरक्षात्मक बनीं. हम हर दिन आपसे और अधिक प्रेम करते हैं.”

TRENDING NOW


विराट कोहली ने अपने इस खास पोस्ट में अनुष्का शर्मा को भी टैग किया है. उन्होंने अपने पोस्ट के माध्यम से सभी फैंस को मदर्स डे के मौके पर बधाई दी है.

विराट कोहली ने जो तस्वीरें शेयर की है उसमें उनकी बचपन की झलक दिख रही है. विराट कोहली अपने मां की गोद में नजर आ रहे हैं.

कोहली ने अपने अलावा अनुष्का शर्मा के बचपन की भी तस्वीर शेयर की है. अनुष्का शर्मा तस्वीर में अपनी मां की गोद में नजर आ रही हैं. विराट कोहली का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

trending this week