×

IPL में 5 साल से ओपनिंग रोहित से बेहतर है विराट के नंबर्स, देखकर हो जाएंगे हैरान

Rohit Sharma vs Virat Kohli Record: रोहित या विराट किसने बनाए हैं ओपनिंग में सबसे ज्यादा.

Rohit Virat Record

Rohit Virat Record

रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस के लिए ओपनिंग करते हैं और विराट कोहली ने भी आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए कई बार यह जिम्मेदारी निभा चुके हैं. और अगर आप आंकड़े देखें तो इनमें से विराट के आंकड़े बेहतर नजर आते हैं. किसने बनाए हैं ज्यादा रन. किसने लगाए हैं ज्यादा छक्के.

Rohit sharma
(Image credit- IPL/BCCI)

विराट बनाम रोहित- पारी

विराट कोहली ने साल 2019 से अभी तक 65 बार आईपीएल में ओपनिंग की है. वहीं रोहित शर्मा ने उनसे काफी ज्यादा 83 बार पारी का आगाज किया है.

Virat Kohli IPL

Virat vs Rohit, IPL- ओपनिंग रन

रनों की बात करें तो रोहित शर्मा ने जहां 83 पारियों में 2135 रन बनाए हैं वहीं विराट कोहली ने 2428 रन बनाए हैं.

Virat Kohli

TRENDING NOW


औसत

विराट कोहली ने ओपनिंग करते हुए साल 2019 से 41.15 के औसत से बल्लेबाजी की है. वहीं रोहित शर्मा ने 26.36 के औसत से बैटिंग की है. यानी यहां विराट कोहली का रिकॉर्ड बेहतर है.

Virat Kohli
(Image credit- IPL/BCCI X)

स्ट्राइक-रेट

यह आंकड़ा आपको हैरान कर सकता है. विराट कोहली ने 137.60 के स्ट्राइक-रेट से बैटिंग की है. वहीं रोहित शर्मा ने 131.6 के स्ट्राइक-रेट से बल्लेबाजी की है. यानी कोहली का औसत के साथ-साथ स्ट्राइक-रेट भी कोहली से बेहतर है.

Rohit Sharma
Rohit Sharma

सेंचुरी और हाफ सेंचुरी

रोहित शर्मा ने जहां 9 हाफ सेंचुरी और एक सेंचुरी लगाई है वहीं विराट कोहली ने 18 हाफ सेंचुरी और चार सेंचुरी लगाई हैं. यहां भी कोहली आगे हैं.

Rohit batting for the Mumbai Indians
Rohit Sharma

रोहित बनाम विराट IPL 2019 में ओपनिंग में छक्के

इस मामले में रोहित शर्मा विराट कोहली से आगे हैं. विराट ने जहां ओपनिंग करते हुए बीते पांच सीजन में 82 छक्के लगाए हैं. वहीं रोहित शर्मा ने 96 छक्के लगाए हैं. लेकिन यहां यह बात भी देखने वाली है कि रोहित ने 17 पारियां ज्यादा खेली हैं.

trending this week