×

'असली प्यार...' चहल के नए इंस्टाग्राम पोस्ट ने मचाई सनसनी, तलाक की खबरों को फिर मिली हवा

नई दिल्ली: भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल इन दिनों खूब चर्चा में हैं. अपने खेल नहीं बल्कि अपनी निजी जिंदगी को लेकर. अपनी पत्नी धनश्री वर्मा के साथ संबंधों को लेकर सोशल मीडिया पर उनके रिश्तों को लेकर तमाम तरह की खबरें हैं. कई खबरों में यह दावा किया जा रहा है चहल और धनश्री के...

Yuzvendra Chahal Post on Social Media

Yuzvendra Chahal Post on Social Media

नई दिल्ली: भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल इन दिनों खूब चर्चा में हैं. अपने खेल नहीं बल्कि अपनी निजी जिंदगी को लेकर. अपनी पत्नी धनश्री वर्मा के साथ संबंधों को लेकर सोशल मीडिया पर उनके रिश्तों को लेकर तमाम तरह की खबरें हैं. कई खबरों में यह दावा किया जा रहा है चहल और धनश्री के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. दावा तो यहां तक किया जा रहा है कि दोनों के बीच तलाक होने वाला है. हालांकि न तो चहल और न ही धनश्री वर्मा ने अपने रिश्ते पर कोई आधिकारिक बयान दिया है. इस बीच चहल ने सोशल मीडिया पर एक क्रिप्टिक पोस्ट किया है.

Yuzvendra Chahal New Instagram Post amid Divorce News With Dhanashree
Yuzvendra Chahal New Instagram Post amid Divorce News With Dhanashree

क्या किया चहल ने पोस्ट

जब से चहल के तलाक की खबरें आ रही हैं तब से वह कई पोस्ट कर चुके हैं. उन्होंने मंगलवार को भी ऐसा ही कुछ पोस्ट किया. इसमें चहल ने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. और इन तस्वीरों में वह अकेले ही हैं.

कैप्शन बना चर्चा का विषय

चहल की तस्वीरों से ज्यादा उनका कैप्शन चर्चा का विषय बन गया है. चहल ने कैप्शन में लिखा- सच्चा प्यार दुलर्भ है और मेरा नाम ‘दुर्लभ’ है. इसके साथ ही उन्होंने पिंच-फिंगर इमोजी और स्माइली शेयर की. इन दोनों को साथ साझा करने का मकसद हंसी या कई बार तंज के तौर पर भी इस्तेमाल किया जाता है.

TRENDING NOW


दिलचस्प है लव स्टोरी

चहल और धनश्री की लवस्टोरी बहुत दिलचस्प है. कोरोना काल में लॉकडाउन में दोनों की मुलाकात हुई. धनश्री कोरियोग्राफर भी हैं और चहल ने उनसे डांस सीखना शुरू किया. थोड़े ही टाइम एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने 22 दिसंबर 2020 को शादी कर ली.

फिर धनश्री ने हटाया सरनेम

इंस्टाग्राम पर धनश्री ने थोड़ा वक्त पहले अपने अकाउंट से चहल सरनेम हटा लिया था. इसके बाद दोनों के संबंधों में तल्खी की खबरों को हवा मिली थी.

क्या करती हैं धनश्री

धनश्री वर्मा डेंटिस्ट और कोरियोग्राफर हैं. वह इंस्टाग्राम पर अपने डांस के वीडियो साझा करती रहती हैं. इन वीडियो को खूब पसंद किया जाता है. इंस्टाग्राम पर उनके 63 लाख फॉलोअर्स हैं.

कैसा है चहल का करियर

चहल लंबे वक्त से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने अभी तक 72 वनडे और 80 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. वनडे में 121 और टी20 में 96 विकेट उनके नाम हैं. चहल 2024 टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा थे लेकिन उन्हें एक भी मुकाबला खेलने का मौका नहीं मिला. इस लेग स्पिनर ने भारत के लिए अपना आखिरी मैच अगस्त 2023 में खेला था.

trending this week