×

एशिया कप के पहले स्टार स्पोर्ट्स ने जारी किया 'फनी वीडियो'

एशिया कप टूर्नामेंट 24 फरवरी से शुरू हो रहा है जो 6 मार्च तक चलेगा।

[caption id="attachment_401731" align="aligncenter" width="628"]एशिया कप 24 फरवरी से शुरू होने जा रहा है, फोटो साभार: यू ट्यूब स्टिल एशिया कप 24 फरवरी से शुरू होने जा रहा है, फोटो साभार: यू ट्यूब स्टिल[/caption] एशिया कप टी20 अगले कुछ दिनों में शुरू होने वाला है। ऐसे में क्रिकेट खेलने वाले एशियाई देशों ने टूर्नामेंट के लिए अपनी कमर कसना शुरू कर दी है। यह एशिया कप का 13वां संस्करण है साथ ही पहली बार एशिया कप टी20 प्रारूप में खेला जाएगा। टूर्नामेंट बांग्लादेश में खेला जाएगा और इसमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, और एक असोसिएट देश(जो क्वालीफायर में सफल होगा) सम्मिलित होंगे। जैसा कि विश्व क्रिकेट के इस प्रसिद्ध टूर्नामेंट के लिए एशिया के विभिन्न देशों में दुंदुभियां बज चुकी हैं तो स्टार स्पोर्ट्स ने भी क्रिकेटप्रेमियों की भावनाओं का ख्याल रखते हुए एक मजेदार वीडियो तैयार किया है। जो एशिया कप से जुड़े इमोशन्स को बड़े मजेदार तरीके से व्यक्त करता है। ये भी पढ़ें: एशिया कप 2011-12(वीडियो): जब विराट कोहली के आगे नतमस्तक हुआ पाकिस्तान एशिया कप टूर्नामेंट 24 फरवरी से शुरू हो रहा है जो 6 मार्च तक चलेगा। इस साल एशिया कप में भारतीय टीम प्रबल दावेदार है। हाल ही में संपन्न हुई टी20 सीरीज में भारतीय टीम ने गजब का खेल दिखाया है और ऐसे में किसी भी टीम के लिए भारत से टक्कर लेना आसान नहीं होगा। एशिया कप में भारत अपना पहला मैच 24 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगा। वहीं अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तानी के साथ भारतीय टीम का मुकाबला 27 फरवरी को है। गौरतलब है कि भारत एशिया कप 5 बार जीत चुका है। वहीं श्रीलंका भी पांच बार ही यह टूर्नामेंट जीतने में सफल हुआ है। ऐसे में भारत के पास इस टूर्नामेंट को सबसे ज्यादा बार जीतने का सुनहरा मौका है। विराट कोहली आजकल अपने शबाब पर हैं इस तरह एक बार फिर से भारतीय टीम को उनसे उम्मीदें होंगी।

TRENDING NOW

trending this week