×

Cricket Country Box Cricket League: क्या INNOCEAN 11 मचा पाएगी धमाल

इनओशन (INNOCEAN 11)- की टीम का नाम तो 11 है. लेकिन इसने अपने सात खिलाड़ियों के नाम दिए हैं. क्रिकेट कंट्री बॉक्स क्रिकेट लीग में ये खिलाड़ी कर पाएंगे कमाल. इस टीम के चर्चे तो खूब हैं लेकिन क्या मैदान पर यह वैसा ही कुछ प्रदर्शन कर पाएगी. यह बड़ा सवाल है. और अगर ट्रॉफी...

इनओशन (INNOCEAN 11)- की टीम का नाम तो 11 है. लेकिन इसने अपने सात खिलाड़ियों के नाम दिए हैं. क्रिकेट कंट्री बॉक्स क्रिकेट लीग में ये खिलाड़ी कर पाएंगे कमाल. इस टीम के चर्चे तो खूब हैं लेकिन क्या मैदान पर यह वैसा ही कुछ प्रदर्शन कर पाएगी. यह बड़ा सवाल है. और अगर ट्रॉफी पर करना है कब्जा तो इन्हें हासिल करनी होगी जीत.

क्रिकेट कंट्री बॉक्स क्रिकेट लीग खेली जाएगी 17 और 18 फरवरी को गुड़गांव के फुजोलो स्टेडियम पर. यह हमारे वेन्यू पार्टनर भी हैं.

इस टीम के सात खिलाड़ियों के नाम हैं
अमित नेगी
विनीत
प्रवेश
विक्की
सौरभ तिवारी
परवेज
संजू राणा
सौरभ गौरियां

TRENDING NOW

trending this week