×

शोएब मलिक के दो छक्‍कों ने तोड़े दर्शक दीर्घा के शीशे, बाल-बाल बचे लोग, देखें वीडियो

मैच में शोएब मलिक ने 26 गेंद पर 46 रन की नाबाद पारी खेली।

ग्‍लोबल टी20 लीग के क्‍वालीफायर-1 में पाक बल्‍लेबाज शोएब मलिक की टीम वैंकूवर नाइट्स ने ब्रेमटन वॉल्‍व्स पर डीएलएस नियम की मदद से 77 रन से जीत दर्ज की। इसके साथ ही वैंकूवर ने फाइनल में प्रवेश कर लिया है। ये मैच वैंकूवर की टीम के जीतने से ज्‍यादा शोएब मलिक के कारण चर्चा में रहा। पढ़ें:- जाने, हाशिम अमला के रिटायरमेंट पर टीम में उनके साथी रहे डीविलियर्स ने क्‍या कहा दरअसल, मैच में शोएब मलिक ने 26 गेंद पर 46 रन की नाबाद पारी खेली। इस दौरान उन्‍होंने तीन छकके और चार चौके लगाए। खासबात ये है कि मलिक ने जिन तीन बॉल पर छक्‍के लगाए उनमें से दो छक्‍कों के कारण दर्शक दीर्घा में लगे शीशे फूट गए। गनीमत रही की इसके चलते किसी को चोट नहीं लगी। पढ़े:- पूर्व कप्‍तान मिस्‍बाह उल हक बन सकते हैं पाकिस्‍तान के नए कोच

ग्‍लोबल टी20 लीग के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से मलिक द्वारा लगाए गए छक्‍कों की वीडियो फैन्‍स के साथ शेयर की गई। उन्‍होंने पहले 13वें ओवर की दूसरी गेंद पर कवर्स की दिशा में छक्‍का लगाकर वहां लगे विंडो ग्‍लास को तोड़ा। इसके बाद 16वें ओवर की पांचवीं गेंद पर मलिक ने पीछे हटते हुए रूम बनाया और बैकवर्ड प्‍वाइंट पर शानदार छक्‍का लगाकर वहां मौजूद विंडो ग्‍लास को तोड़ दिया।

TRENDING NOW

trending this week